सहरसा : सिमरी बख्तियापुर बिधुत बिभाग के डिवीजन के आर आर एफ ने अपने पांच सूत्री मांगों को लेकर एक बैठक आयोजित किया

सहरसा ) सिमरी बख्तियापुर बिधुत बिभाग के डिवीजन  के आर आर एफ ने अपने पांच सूत्री मांगों  को लेकर एक बैठक आयोजित किया  

मिली जानकारी के अनुसार बिधुत बिभाग में काम कर रहे मिटर रीडर का कमिसन सही टाइम पर नहीं दिया जाता है वहीँ मीटर रीडर का जो कमिसन बनता है उसमे से भी पैसा काट लिया जाता है मीटर रीडर ने बताया की दिसंबर 2020 से मामनानी ढंग से पैसा कटा जा रहा है हम लोग ने इसकी सुचना सिमरी  बख्तियापुर डिवीजन के पदाधिकारी को मौखिक एव वाट्सअप के माध्यम से देते रहे लेकिन हम लोगों का नहीं सुना जाता है इसलिए हम सभी मीटर रीडर ने यह फैसला किया है की 05/08/2021 को सिमरी बख्तियारपुर डिवीजन का घेराव किया जायेगा एंव ताला बंदी किया जायेगा हमारी समस्या का समाधान नहीं हुवा तो ऊगर आंदोलन भी  किया जायेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी सिमरी बख्तियारपुर के पधादिकारी की होगी मीटर रीडर की मांग है (1) हर माह के 12 तारीख को पैसा दिया जाय (2) मीटर रीडर का कमिसन बैंक जाने से पहले चार्ट सीट सर्वजेनिक किया जय (3) आपातकालीन इस्तिथि को छोड़कर 30 मिनट से जायदाः देर पावर बंद रहने पर 60 रुपया प्रति घंटा के हिसाब से रुपया का भुगतान किया जाय (4) मेनुवल बिल का भुगतान 31/08/2021 तक किया जाय (5) दिसंबर 2020 जुलाई 2021 तक जो कमिसन काटा गया है सिर्गही वापस किया जाय बैठक में उपस्थित मीटर रीडर १ एहसानुल होदा (२ रणजीत कुमार सिंह अभिनव सौरव (३ सुमित कुमार (४ सुभाष कुमार (५ तनवीर आलम (६ लालदेव यादव (७ पंकज कुमार (८ परवीन कुमार (९ गगन कुमार सिंह (१० रमन कुमार यादव (११ मोहम्मद इजहार (१२ ललन कुमार यादव अन्य उपस्तिथ रहे.

रिपोर्टर : मोहम्मद इजहार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.