नहाने के क्रम में साँप काटने से हुई 6 वर्षिय मासूम बच्ची की मौत..

पश्चिम चंपारण नरकटियागंज प्रखंड के  मलदहिया वार्ड नंबर 14 में एक 6 वर्षिय मासूम की साँप काटने से मौत हो गयी.   बताया जा रहा है कि मलदहिया निवासी कन्हैया महतो की 6 वर्षीय पुत्री संजना कुमारी अपने दरवाजे पर नल जल के पानी से नहा रही थी तभी एक साँप ने आकर बच्ची के दाएं पैर में काट लिया.जिसके बाद रोते हुए 6 वर्षिय संजना अपने पिता से बोली कि मुझे सांप ने काट लिया है.बच्ची की बाते सुनते ही पिता ने आनन- फानन में मासूम को नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया जहां प्राथमिक उपचार के दौरान बच्ची की हालत बिगड़ते देख ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ब्रजकिशोर द्वारा बेहतर इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया. हालांकि परिजनों द्वारा बेतिया जाने के लिए अस्पताल से निकल ही रहे थे कि बच्ची ने दम तोड़ दिया.डॉक्टर ने मौत की पुष्टि कर दी. बच्ची की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया.हलांकि आज अगर अनुमंडलीय अस्पताल में समुचित व्यवस्था होती तो बच्ची की जान बचाई जा सकती थी लेकिन कहने के लिए तो नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल को जिला अस्पताल का दर्जा दिया गया है और जिला अस्पताल जैसी सुबिधा मिलने की बात कही जाती है लेकिन रेफर के चक्कर मे प्रतिवर्ष दर्जनो लोगो की सांसें थम जाती है.अब देखना ये है कि कब तक अनुमंडलीय अस्पताल में समुचित सुबिधा मिल पाती है.या फिर रेफर का सिलसिला कायम रहता है.

 रिपोर्टर : शेख फखरुद्दीन /विनोद कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.