पश्चिम चंपारण नरकटियागंज में आज प्रखंड कार्यालय के समक्ष भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत धरना-प्रदर्शन

पश्चिम चंपारण नरकटियागंज में आज प्रखंड कार्यालय के समक्ष भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत धरना-प्रदर्शन किया। जहाँ धरना को सम्बोधित करते हुए माले नेता सह मिडिया प्रभारी यासिर अरफात ने कहा की कैग रिपोर्ट में मनरेगा में बड़े पैमाने पर लुट उजागर हुआ है एक प्रतिशत से भी कम मनरेगा मज़दूरों को 100 दिन काम मिला है। आगे माले नेता ने मोदी सरकार द्वारा लाये गये मनरेगा कानून की जारी एडवाइजरी वापस लेने व मनरेगा कानून का मौलिक स्वरूप बहाल करने तथा 200 दिन काम और 600 रुपये दैनिक मज़दूरी की गारंटी करने की मांग किया।

वहीं माले नेता मुख्तार मियाँ ने बिहार में बड़े पैमाने पर हुए मनरेगा घोटाले की जांच सर्वदलीय कमिटी से कराने व मनरेगा मज़दूरों को कम से कम कृषि मज़दूरी देने तथा सभी मज़दूरों को 100 दिन की मज़दूरी कोरोना भत्ता के रूप में देने एवम मनरेगा में काम की उपलब्धता,मज़दूरी भुगतान और लूट पर लगाम लगाने तथा बरवा-बरौली पंचायत के अम्मा गौद गांव में बनाये गये दर्जनों धव्सत हुए पशु सेड की जांच कराने एवम कुकरा पंचायत पचमवा गांव में नहर आरडी 272 से मुरली सिवान तक 653700 रूपया की लागत से बनाये गये सड़क की जांच कराने की मांग करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी के नाम से ज्ञापन सौंपा।धरना में केदार राम, नज़रे आलम, शमसेर आलम, महम्मद वसीम, दिनेश राम, सुभास चौधरी, सुकट चौधरी, जिउत साह, राधो ठाकुर, लक्ष्मी साह, सेराजुल मियाँ, शम्भु मुखिया आदी शामिल थे।

रिपोर्टर : विनोद कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.