बेतिया :- बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत आदेशों का अनुपालन कैम्प मोड में करायें : जिलाधिकारी

बेतिया :- बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत आदेशों का अनुपालन कैम्प मोड में करायें : जिलाधिकारी।

लंबित मामलों को जल्द से जल्द से करायें निष्पादित।

16 जुलाई से अबतक 661 मामलों का कराया गया है निष्पादन।

बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत की जा रही कार्रवाई की हुई समीक्षा।

मामलों के निष्पादन में लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही बरतने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने का निदेश।

बेतिया। जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा आज कार्यालय प्रकोष्ठ में अत्यंत ही महत्वपूर्ण योजना बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम की गहन समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम राज्य सरकार की अत्यंत ही महत्वपूर्ण योजना है। इस अधिनियम के तहत समयबद्ध तरीके से परिवादों का निष्पादन किया जाना अतिआवश्यक है।

जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले कुछ माहों एवं जुलाई 2021 में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के मामलों के निष्पादन में बेहतर प्रगति हुई है, जो सराहनीय है। इसके बावजूद अभी भी कई मामले लंबित है। लंबित मामलों का निष्पादन जल्द से जल्द करना होगा ताकि पेंडेंसी कम से कम रहे। उन्होंने कहा कि प्रयास ऐसा करें कि अतिशीघ्र शत-प्रतिशत मामलों का निष्पादन हो सके।

उन्होंने कहा कि बिहार लोक शिकायत अधिकार अधिनयम के तहत 60 दिनों के अंदर परिवाद का निष्पादन करने हेतु विभागीय निदेश है। सभी लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ससमय सभी मामलों का समय सीमा के अंदर निष्पादन की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि अपेक्षाकृत कम प्रगति वाले अथवा लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई निश्चित है। आवश्यकता पड़ने पर दंड अधिरोपण की कार्रवाई भी की जायेगी।

उन्होंने निदेश दिया कि बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम अंतर्गत पारित आदेशों का अनुपालन भी शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराया जाय। अबतक आदेशों के अनुपालन से संबंधित जिन मामलों का निष्पादन लंबित है, उसको कैम्प मोड में अमीन सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में 10 दिनों के अंदर सुनिश्चित करायें।  

जिलाधिकारी ने कहा कि बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम अंतर्गत सुनवाई में लोक प्राधिकारों की उपस्थिति सुनिश्चित कराना और नियत समय सीमा में परिवादों का वास्तविक निवारण कराना सबसे महत्त्वपूर्ण है। लोक प्राधिकारों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए ठोस कदम उठाएं जाएं। इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। लोक प्राधिकार अगर सुनवाई के दौरान उपस्थित नहीं होते हैं तो उनके विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।

समीक्षा के क्रम में बताया गया कि पूर्व में दिये गये निदेश के आलोक में दिनांक-09.07.2021 से अबतक अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय, बगहा द्वारा 182 परिवादों का निष्पादन कर दिया गया है। वहीं बेतिया अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय द्वारा 298 परिवाद एवं नरकटियागंज अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय द्वारा 181 परिवादों का निष्पादन कर दिया गया है।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता, श्री नंदकिशोर साह, एसडीएम, बेतिया, श्री विद्यानाथ पासवान, सभी लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, श्री बैद्यनाथ प्रसाद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : रोहित कुमार दुबे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.