पतैलिया पंचायत में पेठिया से पूरब ग्रामीण मुख्य मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त

समस्तीपुर विभूतिपुर :- पतैलिया पंचायत में पेठिया से पूरब ग्रामीण मुख्य मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त, खोल रही है पंचायत की विकास की पोल।

समस्तीपुर :- विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के पतैलिया पंचायत के पतैलिया पेठिया से पूरब ग्रामीण मुख्य सड़क मार्ग पतैलिया से दयानतपुर जाने वाली पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त है। जिस वजह से कभी भी इस सड़क मार्ग से गुजर रहे राहगीरों के साथ दुर्घटना हो सकती है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि वर्षा जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण यह मुख्य ग्रामीण सड़क मार्ग काफी बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई है। इसका मुख्य कारण पहले से चलित मुख्य वर्षा जल निकासी के मार्ग को बाधित करना है। स्थानीय ग्रामीण यह भी आरोप लगाते हैं कि इस मुख्य सड़क मार्ग की लचर व्यवस्था कुछ स्थानीय लोगों के निजी स्वार्थ के वजह से है। लोगों का यह भी कहना है कि इस सड़क मार्ग के क्षतिग्रस्त होने के कारण किसी भी आपात स्थिति में एंबुलेंस तथा प्राइवेट चार पहिया वाहन का परिचालन सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है। जिस वजह से आम जनजीवन पर काफी बुरा असर पड़ रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर संबंधित पदाधिकारी तक का भी इस समस्या को लेकर काफी उदासीन रवैया देखने को मिल रहा है। जिस वजह से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त दिख रहा है। इन समस्याओं को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक लिखित आवेदन देकर समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई है।

रिपोर्टर :राजेश कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.