बिहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार ने लिया टीकाकरण मेगा कैंप का जायजा

बिहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार ने लिया टीकाकरण मेगा कैंप का जायजा मेगा  कैम्प में दिया गया6000 लोगोंको टिका
-टीकाकरण मेगा कैंप का जायजा लेते बिहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार

पीपराकोठी : कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के  चांद सरैया उर्दू विद्यालय में वैक्सीनेशन मेगा कैम्प में कोविड प्रोटोकॉल के ध्यान रखते हुए 6000 लोगों को वैक्सीन की दोनों टीका दी गई। इस दौरान बिहार सरकार के गाना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार ने टीकाकरण स्थल का बारीकी से जायजा लिया। तथा लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से चड बढ़कर टीकाकरण कराने की अपील की जहांलोगों ने  निर्धारित स्थल पर पहुंच कर टिका लगवाया। इस संबंध में बी.डी.ओ मुकेश कुमार ने बताया कि प्रखंड के 3 पंचायतों में 19 जगह वैक्सिनेशन मेगा कैम्प लगा है। जहा लोगों को टीका लगाया गया है। गौरतलब हो कि स्थानीय लोगों से ज्यादा हजारों की तादाद में शहर सहित अन्य प्रखंडो से लोग  टीकाकरण स्थल पहूंच कर टीकाकरण कराया। इस दौरान बीडीओ मुकेश कुमार, पीएचसी प्रभारी डॉ. इप्शिता, क्षेत्र के टीकाकरण स्थल पर भ्रमण करते देखे गए मौके पर डॉ रशीद मनान  मनोज कुमार शिक्षक संतोष शर्मा, कृष्णा शर्मा,अनिल कुमार,रानी कुमारी नवल बैठा, जीविका से पंकज कुमार एएनएम  रूप कला कुमारी,पुष्पा कुमारी केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक साहिन परवीन आशा फैसिलिटेटर सविता पांडे चिंता देवी मीरा देवी रीता देवी सहित कई शिक्षक एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

रिपोर्टर : आलोक शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.