मधुबनी बिस्फी प्रखंड औंसी ओपी थाना क्षेत्र के औंसी बभनगामा दक्षिणी पंचायत के औंसी गोट गांव में दहेज प्रताड़ना कर हत्या

मधुबनी बिस्फी प्रखंड औंसी ओपी थाना क्षेत्र के औंसी बभनगामा दक्षिणी पंचायत के औंसी गोट गांव में दहेज प्रताड़ना कर हत्या के आरोप में मृतक के पति दयादिन एवं ससुर सहित परिवार पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है। औंसी बभनगामा गांव निवासी तुलसी सहनी ने औंसी ओपी थाना में अपनी पुत्री गुड़िया देवी की हत्या के आरोप में मृतक के साथ पति ससुर दयादिन सहित प्राथमिकी दर्ज को लेकर आवेदन दिया है जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस सब को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया मृतक के पिता तुलसी सहनी ने लिखित आवेदन में दिया है कि पांच महीने पहले औंसी बभंगामा निवासी बादल सहनी के साथ हमारे पुत्री की शादी हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक हुई थी। जिसके कुछ दिन बाद हमारे पुत्री को दहेज के लिए हमेशा प्रताड़ित किया जा रहा था और हमेशा जान से मारने की धमकी दी जा रही थी।

औंसी ओपी थाना प्रभारी हरिद्वार शर्मा ने बताया कि मृतक के पिता के आवेदन पर हुई मौत के मामले में जांच पड़ताल की जा रही है वही कागजी प्रक्रिया कर मृतक को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं मृतक की सास एवं    दियादिन में बताएं कि हुई मौत के मामले में हम लोगो का कोई संलिप्त नहीं हैं हमारे दयादिन के नंबर पर किसी का फोन हमेशा आया करता था और जिसे हमने भी कई बार फोन करने से मना किया जिस रात की यह घटना है उस रात हम लोग मेला देखने गए थे। इस घटना में उचित जांच को लेकर मृतक के ससुर ने भी औंसी थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया हैं।                          

संवाददाता: एम एम फैजी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.