पटना में मेदांता अस्पताल के संचालित होने से बिहार के मरीजों को होगी सुविधा...उपमुख्यमंत्री

पटना 30 अक्टूबर 2021 जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के उद्घाटन मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद शामिल हुए। इस अवसर पर नारियल फोड़कर मंत्रोचार एवं शंख ध्वनि के बीच जय प्रभा मेदांता अस्पताल का विधिवत् उद्घाटन मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने किया। उद्घाटन के पश्चात् मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद, स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडे, उद्योग मंत्री मो० शाहनवाज हुसैन, पटना नगर निगम के मेयर श्रीमती सीता साहू ने अस्पताल परिसर का मुआयना किया एवं अस्पताल में मौजूद सुविधाओं के विषय में मेदांता अस्पताल के अध्यक्ष -सह- प्रबंध निदेशक डॉ० नरेश त्रेहान ने विस्तार से जानकारी दी।

उद्घाटन के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि मेदांता अस्पताल देश का प्रतिष्ठित अस्पताल है। पटना में मेदांता अस्पताल का ओ.पी.डी. पिछले वर्ष से चल रहा है। आज इस अस्पताल का विधिवत् उद्घाटन हुआ है। उन्होंने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से युक्त मेदांता अस्पताल के पटना में संचालित होने से बिहार के मरीजों को सुविधा होगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह सहित पटना के जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, मेदांता अस्पताल के सीईओ डॉ० पंकज सहनी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

संवाददाता गोपाल प्रसाद सिन्हा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.