151 दुग्ध उत्पादक किसानों के बीच किया गया बोनस वितरण

समस्तीपुर : विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के झहुरा दूध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड का बोनस वितरण समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें 151 किसानों के बीच ₹204063 रुपया बोनस का वितरण किया गया। मौके पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार झा एवं संचालन पथ प्रदर्शक उमेश राय कर रहे थे। मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समारोह के मुख्य अतिथि संघ के अध्यक्ष उमेश राय ने दूध समिति के विकास, दूध संग्रह एवं किसानों से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि दूध के दामों की वृद्धि के लिए, सूखे चारे उपलब्ध कराने हेतु सब्सिडी के लिए, पशुपालन में उत्पन्न किसानों की समस्याओं को सरकार को अवगत कराने एवं इसके समाधान जल्द होने की बात कही।

उन्होंने किसानों से अधिक से अधिक दूध मिथिला मिल्क यूनियन द्वारा संचालित समितियों में देने के लिए लोगो से अपील किया। उन्होंने कहा कि मिथिला दूध समिति में जो किसान दूध दे रहे हैं वैसे किसानों पर किसी भी तरह की आपदा या उनके दूध उत्पादक पशुधन पर कोई आपदा आती है तो एक लाख, एवं 30,000 की सहयोग की राशि दी जाएगी। साथी परंपरागत तरीके से पशुपालन को छोड़कर वैज्ञानिक एवं आधुनिक तरीके से पशु पालन करने की सलाह दी। मौके पर प्रबंधक दूध सीतक केंद्र रोसरा राजेश कुमार सिंह, संघ के पूर्व अध्यक्ष श्याम शंकर प्रसाद, निदेशक मंडल सदस्य बैद्यनाथ राय, बैजू पासवान, राजीव मिस्र, जिला परिषद सदस्य अमन पराशर, सिकंदर आलम,निवर्तमान मुखिया मदन मिश्रा, नवनिर्वाचित मुखिया विजय कुमार चौधरी, सरपंच संजीव ठाकुर, सहित अन्य लोगों ने भाग लिया।

रिपोर्टर : राजेश कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.