नशामुक्ति भारत अभियान के तहत स्कूली छात्राओं ने शिक्षकों संग रैली निकालकर लोगो को किया जागरूक

बिहार सरकार लगातार लोगो को जागरूक कर रही है कि शराब का सेवन न करे न करने दें इसके लिए जागरूकता अभियान चला रही है साथ ही कई प्रकार के रैली एवं विज्ञापन के माध्यम से लोगो को शराब से मुक्ति दिलाने का प्रयाश कर रही है बीते  कुछ दिन पहले ही सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में कार्य कर रहे कर्मियों को सपथ दिलावाया गया था कि शराब का सेवन न करे न करने दे और साथ ही शराब का सेवन करने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाई की बात कही गयी थी इसी क्रम में आज बाराचट्टी प्रखण्ड में भी शराब मुक्ति के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया प्रखंड मुख्यालय से महज कुछ ही दूरी पर स्थित प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के छात्राओं ने अपने शिक्षकों के साथ नशामुक्ति भारत अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई रैली विद्यालय से शुरु एवं प्रखंड मुख्यालय होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 2 से थाना तक गयी जिसमे छात्राओं ने कतारबद्ध होकर नशामुक्ति के लिए तरह तरह के नारे लगाते हुए रैली को समाप्त किया और नशामुक्ति को सफल बनाया गया जिसमे शराब का सेवन करने से तरह तरह के बीमारियों एवं इससे होने वाले नुकसान के बारे में लोगो को जागरूक किया गया।

इस संबंध में विद्यालय के प्रभारी रामवृक्ष यादव ने बताया कि जिलाधिकारी गया के निर्देश पर यह कार्यक्रम किया गया था और इसमें लोगो से अपील की गई कि आप नशा नाश का कारण होती है इससे दूर रहे है छात्राओं से साथ मौजूद अनिल सर , सूर्यनाथ सर आदि रहे मौजूद।

 

रिपोर्टर : राहुल नयन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.