आपका बुक बैंक नरहन के द्वारा नव वर्ष में खोला गया निःशुल्क पाठशाला I

समस्तीपुर : विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के नरहन में  स्थित आपका बुक बैंक ने एक निःशुल्क पाठशाला खोलकर सामाज को बेहतर सौगात दिया है I  विगत 14 नम्बर बाल दिवस को टीम के संस्थापक पाण्डव कुमार राय ने लोगों को इस निशुल्क पाठशाला के बारे में जानकारी दिया था और आज नये साल 2022 में टीम के सदस्य और  ग्रामीण के सहयोग से उद्घाटन किया गया I टीम 2 अक्टूबर 2020 से बुक बैंक के माध्यम से 1000 से अधिक किताब जरूरतमंद बच्चों को  निःशुल्क उपलब्ध कराया है I उसके उपरांत बच्चों के लिए निःशुल्क पाठशाला खोला है I मंच का संचालन  टीम सदस्य रोहन ने किया ।

उद्घाटन समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ रितेश कुमार ,राम शकल राय , रंजीत राय , डा. नीरज श्रीवास्तव , टी. बी सिंह सर , अमर कुमार , ऋषिकेश सर , गोपाल राय ,धमेंद्र सर अमन, सोनू व तोफिक सर  के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर व रिबन काट कर उद्घाटन किया गया I प्रथम दिन कुल 45 बच्चों ने नामांकन लिए सभी बच्चों को उपहार स्वरूप कापी , पेंसिल ,कटर , टाफी ,रबर व मिठाई दिया गया I कार्यक्रम को संबोधित करते टी.बी. सर , रितेश कुमार , धनश्याम राय ने बच्चों को शिक्षा का महत्व के बारे में बताते हुए बुक बैंक के कार्य को प्रोत्साहित किया और समाज के सभी अभिभावकों और युवाओं को टीम के साथ जुड़ कर शिक्षा में योगदान देने का आवाह्न किया I टीम के संस्थापक पाण्डव कुमार राय ने संबोधित करते हुए टीम सदस्य और विभूतिपुर के युवाओं धन्यवाद कहा जिन्होंने इस शिक्षा के मुहिम में योगदान किया है I टीम के द्वारा नि: शुल्क पाठशाला में कक्षा प्रथम से पंचम तक का शिक्षा कन्हैया सर,अमन सर , सोनू सर , नितिश सर ,पिंटु सर द्वारा शिक्षा दिया जाएगा I टीम का संकल्प है कि अपने गांव व विभूतिपुर प्रखंड को शिक्षित करना है I मौके पर गुलशन कुमार , विपुल कुमार , सुभम  व अन्य उपस्थित रहे I

रिपोर्टर : राजेश कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.