प्राथमिक विद्यालय पुनर्वास मुसहरी में कार्यरत रसोईया अमीना खातून की मौत सर्प काटने से हुई,

खगड़िया :  बेलदौर प्रखंड अंतर्गत माली पंचायत के वार्ड नंबर 5 निवासी स्वर्गीय कुद्दूश उद्दीन के 47 वर्षीय पत्नी अमीना खातून का मौत विषैला सर्प काटने से हो गया। हमारे खगड़िया जिला  संवाददात - रेशु रंजन  के मुताबिक अमीना खातून प्राथमिक विद्यालय पुनर्वास माली मुसहरी में रसोईया के पद पर कार्यरत थी जो मंगलवार के देर रात में खाना खाकर माली गांव से पक्षिम फुलवारी में बने फुस के घर में चौकी पर सोई हुए थी की विषैला सर्प उनके दाहिना पैर के अंगूठे में दांत काट लिया। थोड़ी देर बाद जब उक्त महिला का दिमाग घुमने लगा तो आस-पड़ोस के लोगों को सांप काटने की जानकारी दी गई। परिजनों के द्वारा आनन-फानन में गांव के ही बीरो ठाकुर से झार फुंक करवाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुका था फिर भी परिजनों के द्वारा उन्हें प्राईवेट वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजा सोनवर्षा ले गए जहां डॉक्टरों के द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।मरने की खबर सुनते ही परिजनों में मातमी सन्नाटा पसर गया सभी रोने बिलखने लगे।वही मृतक को दो बेटा और दो बेटी है बेटा मोहम्मद जुनैद एवं मोहम्मद जमशेद प्रदेश में मजदूरी करने के लिए गए हुए हैं वहीं पुत्री सबीना खातून एवं समबुल खातून शादी सुदा है जो अपने अपने शसुराल में रहते हैं। वहीं परिजनों के द्वारा इस बात की जानकारी बेलदौर थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश को दिया गया तो उन्होंने अपने अधिनस्थ पुलिस कर्मी एस आई चंदन कुमार यादव को घटनास्थल पर भेज कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया। वहीं बेलदौर बीडीओ सुनिल कुमार ने कहा सर्प दंश भी आपदा में आता पीड़ित परिजनों को आपदा विभाग के द्वारा उचित मुआवजा दिया जाएगा वहीं सीओ सुबोध कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सरकारी प्रावधान के अनुसार पीड़ित परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।

रिपोर्टर : रेशु रंजन 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.