कई इलाके बाढ़ की विभीषिका झेलने को विवश

मधुबनी :  बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के कई इलाके हर साल बाढ़ की विभीषिका झेलने को विवश रहती है . हर साल की तरह इस साल भी प्रखंड प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सजग है . बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर लगातार प्रशासन द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है ।सीओ श्रीकांत कुमार सिन्हा ने प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी भाग के सिंगिया , लालपुर , रघौली एवं सादुल्लाहपुर , जगवन , कटैया स्थित बांध का निरीक्षण किया . वहीं बाढ़ के दौरान शरण स्थली बनाये गये विद्यालय की जानकारी ली सुविधा के बारे में विद्यालय पर पहुंचकर जानकारी हासिल की . क्षेत्र के पश्चिमी भाग में करीब तीन दर्जन गांव में विनाशकारी बाढ प्रत्येक वर्ष तबाही मचाती है ।

अघवारा समूह की धौस नदी के पानी से जान माल की नुकसान के साथ कई सड़कें क्षत - विक्षत हो जाती है । सीओ ने बताया कि बाढ़ पूर्व तैयारी के मद्देनजर निरीक्षण किया जा रहा है । बाढ़ से पहले हर हाल में जर्जर बांध को सही करने के निर्देश दिया गया हैं । सीओ ने बताया कि विद्यालय में शौचालय , बिजली , भवन , साफ सफाई की स्थिति लगभग ठीक है । लेकिन पेयजल की व्यवस्था ठीक नहीं है । अधिकांश विद्यालयों पर चापाकल खराब हैं । इसरो लेकर पीएचईडी विभाग को पत्र लिखा जाएगा . जगवन , रघौली , सिंगिया सहित एक दर्जन स्थानों पर महाराजी बांध की स्थिति अब भी बहुत ही खराब है ।

रिपोर्टर :  रहमत अली

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.