किसान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

मधेपुरा: आलमनगर उत्तरी पंचायत अंतर्गत सोनवर्षा गांव में किसान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुई। कृषि विभाग के द्वारा खरीफ किसान चौपाल अंतर्गत आयोजित किसान जागरूकता कार्यक्रम में कला जत्था के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों को जागरूक किया गया। जत्था में शामिल कलाकारों ने खेतों में समुचित पैदावार के लिए स समय खेतों की जुताई-कोराई, मौसम को देखते हुए फसल की बुवाई, समय पर फसल का पटवन, उत्तम उपज के लिए आवश्यक संसाधन की आवश्यकता सहित कृषि विभाग द्वारा मिलने वाली लाभ और बीज मुहैया आदि विंदुओं पर स्थानीय किसानों व मजदूरों को जागरूक किया गया।

एटीएम वीरमनी कुमार व किसान सलाहकार सुनील कुमार के नेतृत्व में संचालित कला जत्था के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति से घंटों दर्जनों किसानों की भीड़ लगी रही। नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति से जहां एक ओर किसान लाभान्वित हो रहे थे, वही छोटे-छोटे बच्चे भी नुक्कड़ नाटक का लुप उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ा। प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि आलमनगर उतरी पंचायत के अलावा कुर्बान, बिषपट्टी, सिंहार, आलमनगर पूर्वी, इटहरी और बड़गांव पंचायत में भी किसानों को जागरूक किया जा चुका है‌।

संवाददाता: रंजीत 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.