ग्रेपलिंग चैंपियनशिपमोतिहारी के बेटे ने जीता गोल्ड मेडल।

मोतीहारी : 8 वीं राज्य स्तरीय ग्रेपलिंग चैंपियनशिप में मोतिहारी के सुजीत कुमार ने गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन कर दिखाया है। मोतिहारी : 8 वीं राज्य स्तरीय दो दिवसीय ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का आयोजन राजधानी पटना के लोदीपुर स्थित संत जोसेफ हाई स्कूल के प्रांगण में। संपन्न हुई । 23 जिले के खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोहा।

पटना जिला के अलावा आरा बांका बेगूसराय भागलपुर बक्सर मोतिहारी बेतिया खगड़िया कटिहार कैमूर लखीसराय मुंगेर नवादा सासाराम  सहरसा शेखपुरा सुपौल सिवान वैशाली जमुई मुजफ्फरपुर आदि जिले के खिलाड़ी शामिल हुए । मोतिहारी से गई टीम का नेतृत्व ग्रेपलिंग संघ मोतिहारी के सचिव समीर कुमार थे। 12 सदस्यीय दल में सुजीत कुमार ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया,आशु कुमार,रिशु कुमार और ऋषभ कुमार ने  रजत मेडल और प्रिंस कुमार,अमित कुमार ने दो कांस्य पदक पर कब्जा जमाया पहले मैच  का शुभारंभ क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष राजेश्वर राज के द्वारा किया गया।

देर शाम हुए समापन में  मुख्य अतिथि के तौर पर  डॉ सत्यजीत सिंह उपस्थित थे । 23 जिले से आए खिलाड़ियों के दल में मोतिहारी 10 नंबर पर रही है।

मुख्य अतिथि डॉ.सत्य जीत सिंह ने कहा कि पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देना हमारे संस्कृति के लिए जरूरी है।मोतिहारी जिला सचिव समीर कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विजय प्रतिभागी 17 अगस्त को पानीपत में होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होंगें। मोतिहारी जिला की सफलता पर विधान परिषद के सदस्य महेश्वर सिंह, गुरु ज्ञान फाउंडेशन के निदेशक समीर कुमार और सुभाष कुमार ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।

 

संवाददाता : आलोक शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.