अभियुक्त को संरक्षण दे रहे हैं थाना अध्यक्ष चौबीश घंटे के बाद भी नहीं हुई मामला दर्ज

खगड़िया: 24 घंटा बीत जाने के बाद भी पत्रकार के द्वारा आवेदन दिए जाने के बावजूद भी बेलदौर थाना अध्यक्ष मामला दर्ज नहीं किया। मालूम हो कि प्रातः दर्पण न्यूज़ के जिला संवाददाता सुदर्शन कुमार माली पंचायत के वार्ड नंबर 10 हाजीनगर में समाचार संकलन कर रहा था, तभी माली पंचायत के मुखिया शोभा देवी के देवर कौशल सिंह ने बिना कुछ कहे आकर कैमरा छीन कर फेंक दिया साथ ही मारपीट कर न्यूज़ चैनल के आई कार्ड एवं सोना का चक्त्ती तथा सोना का अंगूठी  छीन लिया साथ ही धमकी दिया की माली पंचायत में खबर संकलन करने आओगे तो जान से मार देंगे।

उन्होंने जाते-जाते अभी कहा के तुमको किसी झूठा केस में फंसा देंगे। वहीं उक्त मुखिया के देवर ने बेलदौर थाना में आवेदन दिया है कि दिन के 11:30 बजे हाजीनगर में हम से पचास हजार रुपये की रंगदारी मांग रहा था। जबकि दरअसल बात यह है कि दिन के 11:30 बजे सुदर्शन कुमार एवं प्रेम कुमार अपने पत्रकार मित्रों के साथ बेलदौर बाजार में मौजूद थे। जिसका साक्ष्य बेलदौर थाना को सुपुर्द कर दिया है। लगातार मुखिया के द्वारा अपने पंचायत में कार्य करवाया जा रहा है ।कार्य को उजागर करने के लिए ग्रामीणों ने पत्रकार को बुलाया था जहां पत्रकार के द्वारा भ्रष्टाचार की पोल खोल रहा था तभी दबंग मुखिया प्रतिनिधि कौशल सिंह ने मारपीट कर कैमरा एवं आई कार्ड तथा सोने के चक्क्ती तथा अंगूठी छीन लिया। वहीं उक्त घटना को छुपाने के लिए मुखिया प्रतिनिधि कौशल सिंह के द्वारा झूठा केस में फसाने के लिए कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। वहीं 24 घंटा बीत जाने के बावजूद भी पत्रकार के दौरान दिए गए आवेदन को दरकिनार करते हुए मामला दर्ज नहीं किया गया। जिसको लेकर पत्रकार संघ में आक्रोश व्याप्त है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से आवेदन दी गई है। अपने अधीनस्थ कर्मी एसआई चंदन कुमार को जांच करने के लिए घटनास्थल पर भेजा गया, सच्चाई पाए जाने पर दबंग मुखिया के देवर पर कार्यवाही की जाएगी।

 संवादाता- रेशु रंजन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.