अरुण नगर में जिला बैठक पंचदेव मंदिर में की गई

बिहार :  औरंगाबाद जिला के अरुण नगर में जिला बैठक ओवर ब्रिज के पास पंचदेव मंदिर में की गई जिसकी अध्यक्षता सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने किया। कार्यक्रम में मातृशक्ति प्रमुख दक्षिण बिहार एवं पालक अधिकारी डॉ शोभा रानी सिंह मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान रहे। सर्वप्रथम ओम के उच्चारण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई फिर डॉ शोभा रानी सिंह ने जिला की विभिन्न कार्यों की चर्चा की। जिला की बैठक में उन्होंने खासतौर से सभी प्रखंडों से आए हुए दायित्व वान कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी से विश्व हिंदू परिषद का हित चिंतक अभियान को पूरी जोर-शोर से करने का मंत्र बताया साथ ही उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक हित चिंतक को हम कैसे जोड़ सकते हैं और विश्व हिंदू परिषद के सभी इकाइयों में हित चिंतक अभियान के द्वारा संदेश दे सकते हैं जिससे संगठन को काफी मजबूती मिलेगी।

उन्हें बताया कि हित चिंतक अभियान प्रत्येक 3 साल के बाद आता है और इसमें गांव से लेकर शहर तक के कार्यकर्ताओं को जोड़ने का और संगठन को बढ़ाने का एक सुनहरा मौका होता है उसे पूरी कोशिश करनी चाहिए सभी लोग टोली का निर्माण कर आगे आएं और हित चिंतक अभियान को पूरी समर्पण के साथ कार्य को करें तभी संगठन मजबूत होगा और समाज में अच्छा योगदान होगा बैठक में गौ रक्षा प्रदेश सह प्रमुख जयनंदन पांडे, विभाग धर्म प्रसार प्रमुख डॉक्टर संत प्रसाद, विभाग समरसता प्रमुख रंजीत कुमार, जिला सह मंत्री रमाकांत सिंह एवं प्रखंड के अन्य कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

रिपोर्टर : रमाकांत सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.