पुनपुन बटाने संगम तट पर 8 नवंबर को लगेगी कार्तिक पूर्णिमा मेला

औरंगाबाद  : जम्ह़ोर 4/11/22 सदर प्रखंड स्थित जम्होर थानांतर्गत पुनपुन बटाने संगम तट पर अवस्थित महान धार्मिक स्थल विष्णु धाम परिसर में जेठान एकादशी के अवसर पर विशेष पूजा अर्चना की गई महंत बालकानंद ब्रह्मचारी के नेतृत्व में परिसर में अवस्थित अन्य देवी-देवताओं की भी पूजा अर्चना की गई। संबोधन के क्रम में महंत ने कहा कि देवोत्थान एकादशी के अवसर पर विष्णु धाम परिसर में प्रतिवर्ष विशेष आयोजन किया जाता रहा है।यह भी कहा कि इस वर्ष 8 नवंबर को भव्य कार्तिक मेला का आयोजन किया जाएगा । सामयिक साहित्य संवाद के संयोजक सुरेश विद्यार्थी ने बताया कि संगम तट में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान दान का विशेष महत्व है। कार्तिक पूर्णिमा मेला में औरंगाबाद के सीमांत जिले एवं झारखंड छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश से भी लोग यहां संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाते हैं।

पूजा अर्चना करते हैं एवं विष्णु धाम परिसर में भगवान विष्णु की पूजा आराधना करते हैं। पौराणिक मान्यता है कि दो नदियों का संगम तट हो संगम तट पर भगवान विष्णु अन्य देवी-देवताओं के साथ विराजमान हो तो वह स्थल स्वयं में एक सिद्ध पीठ बन जाता है। यहां किए गए अनुष्ठान लाखों गुना फलदाई हो जाते हैं।कार्तिक मेले में जौ बुनने की भी परंपरा है श्रद्धालु यहां आकर मनौती मानते हैं और पूर्ण होने पर उसकी विशेष पूजा अर्चना कर उद्यापन भी करते हैं।आज जेठान एकादशी  के दिन से ही पांच दिवसीय कार्तिक स्नान की परंपरा भी शुरू हो जाती है जो कार्तिक पूर्णिमा को समाप्त होती है इस दिन ही स्नान ध्यान करने के बाद सनातन प्रेमी स्वेच्छा पूर्वक दान करते हैं एवं सुयोग्य ब्राह्मणों को प्रसाद ग्रहण कराते हैं। विष्णु धाम स्थल का इतना महत्त्व के बाद  भी पर्यटन स्थल का दर्जा पाने के लिए तरस रहा है। मेला  में लाखों की भीड़ होती है।

रिपोर्टर : रमाकांत सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.