सुरक्षाबलों के सर्च ऑपरेशन में नक्सलियों के हथियार एवं कारतूस बरामद

औरंगाबाद: सुरक्षाबलों पर नक्सलियों के हमले को एक बार फिर सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन एवं जिला पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में नाकाम किया है हालांकि इस कार्रवाई के दौरान नक्सली मौके से फरार हो गए हैं यह कार्रवाई औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र मदनपुर थाना अंतर्गत बंदी करीबा डोभा गुडे चट्टान एवं आसपास के जंगलों में की गई।जहां पर सुरक्षाबलों ने पिस्टल मैगजीन कारतूस सहित अन्य सामग्रियां को जप्त किया है पुलिस इसे  बड़ी उपलब्धि मान रही है।

यह कार्रवाई औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र एवं 205 कोबरा बटालियन समादेष्टा कैलाश के संयुक्त निर्देशन में अप्पर पुलिस अधीक्षक अभियान मुकेश कुमार एवं 205कोबरा बटालियन उप समादेष्टा दीपक सहायक समादेष्टा अंबुज कुमार श्रीवास्तव के संयुक्त नेतृत्व में किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नक्सलियों के दुर्ग में चलाए जा रहे सर्च अभियान में दो देसी 9mm पिस्टल दो देसी कट्टा, तीन पिस्टल मैगजीन, दो इंसास मैगज़ीन 120 पीस कारतूस बरामद किया गया जबकि नक्सली पुलिस की भनक मिलते ही मौके से फरार हो गए इस कार्रवाई को लेकर मदनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें कुल 11 नामजद अभियुक्त बनाए गए हैं। इस कार्यवाही से नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है सर्च अभियान लगातार जारी रहेगा।

रिपोर्ट :रमाकांत सिंह

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.