छात्रों ने श्रीनिवासन रामानुजन मैथमेटिक्स टैलेंट एग्जाम 2022 में परचम लहराया

समस्तीपुर : पी.सी. हाई स्कूल पटसा के छात्रों ने श्रीनिवासन रामानुजन मैथमेटिक्स टैलेंट एग्जाम 2022 में परचम लहराया। नवमी कक्षा के छात्र प्रिंस राज ने राज्य स्तर पर नौवीं कक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह से दसवीं कक्षा के छात्र रूपेश कुमार ने समस्तीपुर जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया, छात्र अंकित कुमार ने दरभंगा जिला में द्वितीय, अमरेश कुमार ने दरभंगा जिला में चतुर्थ, बारहवीं कक्षा के मोहित ने बेगूसराय जिला में छठा स्थान, सातवीं कक्षा के हर्ष कुमार झा ने समस्तीपुर जिला में छठा स्थान तथा सातवीं कक्षा के प्रणव भारद्वाज ने समस्तीपुर जिला में सातवां स्थान प्राप्त किया।

"परिश्रम इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे" कहावत को चरितार्थ करते पी सी हाई स्कूल के बच्चों ने उम्दा प्रदर्शन किया है। इस अवसर पर निदेशक राम किशोर राय ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही भविष्य में इससे भी बेहतर सफलता अर्जित करने की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों का मुंह मीठा कराया। सभी सफलतम छात्र को सरकार के द्वारा पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। 22 दिसंबर को गणित दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सभी सफलतम छात्र को सम्मानित किया जाएगा। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य संजीत कुमार सिंह, उदय चंद्र मिश्रा, चंद्रशेखर झा, शिवम कुमार, श्यामसुंदर मुखिया, जैकी परिहार, अजय शर्मा, बृजभूषण ठाकुर, अमरजीत कुमार, रामानंद मिश्रा, जगरनाथ झा आदि शिक्षक मौजूद थे।.

  रिपोर्टर : गौतम कुमार सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.