याद किये गए अहिलवार के महान समाजसेवी अमर शहीद हरेराम यादव

समस्तीपुर :  हसनपुर विधानसभा में जब 22 दिसम्बर की तारीख आती है तो पिछले 22 दिसंबर 2017 की काली मनहूस अहले सुबह को याद दिला जाती है । बताते चलें कि हसनपुर विधानसभा के हसनपुर प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत  अहिलवार  पंचायत के समाजिक सरोकार में दिल से रूचि रखने वाले शालिन विचारधारा के धनी व्यक्ति  दिवंगत हरेराम यादव जो मार्निंग वॉक पर निकल कर पंचायत की जनता का हाल जानने के लिए सैर किया करते थे एवं जनता के हर सुख दुख में कदम से कदम मिलाकर साथ दिया करते थे और लोगों के आपसी भेदभाव को मिटाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते थे ।

शहीद हरेराम यादव अपने राजनैतिक जीवन में हर गलत काम का खुलेआम विरोध किया करते थे चाहे वो सड़क हो या पंचायत का सदन । जो कुछ असामाजिक तत्व के व्यक्ति को दिवंगत हरेराम यादव का लोकप्रियता नागवार लगने लगा और उसने मन ही मन हरेराम यादव को दुनियां से मिटाने का मन बना लिया फिर क्या था अपराधी 22 दिसम्बर 2017 के काली अहले सुबह को हरेराम यादव को गोली से छलनी कर उनकी हत्या कर अपने मकसद में कामयाब हो गया ।

जब हरेराम यादव की हत्या की बात क्षेत्र में फैली तो लोगों के पैर तले जमीन खिसक गया । क्षेत्रीय लोग यही कह रहे थे कि मिलनसार व शालिन विचारधारा रखने वाले हरेराम यादव को अपराधियों ने हत्या कर अच्छा नहीं किया । उस दिन का आलम यह था कि हर कोई व्यक्ति अपराधी को कोसते हुए अपने आंसुओं को रोक नहीं पा रहे थे चाहे वे इनका राजनैतिक विरोधी ही क्यों न हो । हसनपुर में जैसे ही  22 दिसम्बर आता है हर कोई हरेराम यादव के शहादत को याद करने लगते हैं । उनके परिजन इस दिन उनके शहादत को याद करते हुए नम आंखों से कहते हैं ।

"जिन्दगी में सब कुछ है मगर फिर भी कुछ कमी सी है ।
कितना भी मुस्कुरा लूँ मगर इन आँखों में नमी सी है ।।"

दिवंगत  हरेराम यादव के शहादत दिवस को याद करते हुए जिला राजद के वरिष्ठ नेता ललन यादव , हसनपुर विधानसभा के वरिष्ठ राजद नेत्री माला पुष्पम् , हसनपुर विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि विभा देवी , हसनपुर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता सह हसनपुर प्रखण्ड के पूर्व प्रखण्ड प्रमुख सुभाषचंद्र यादव , मरांची उजागर के पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि शिवचन्द्र प्रसाद यादव , रामचन्द्र यादव , भीख रंजन यादव , पूर्व जिलापार्षद शम्भु भूषण यादव , जिलापार्षद रणबीर कुमार राय , सरपंच प्रतिनिधि अरुण कुमार , पंचायत समिति सदस्य अरविन्द यादव , किशन कुमार , अनिल पंडित , वीरेंद्र यादव , बिरंची यादव , महेश यादव , दिनेश यादव , संजय भारती , बबलू कुमार यादव , रामाशीष यादव , हसनपुर मुखिया संघ के अध्यक्ष गीता देवी , ममता कुमारी एवं अन्य राजनैतिक दल के नेता एवं बुद्धीजीवियों ने हरेराम यादव के दिवंगत आत्मा के लिए शान्ति प्रार्थना किया ।

रिपोर्टर : गौतम कुमार सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.