प्रशिक्षण का शुभारंभ आयोजित किया गया

बिहार : जाति आधारित गणना-2022 हेतु प्रखंड दलसिंहसराय अन्तर्गत प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षको तथा प्रगणकों के प्रशिक्षण का शुभारंभ  प्रखंड कार्यालय अन्तर्गत प्रखंड निर्वाचन प्रशाखा एवं पंचायत समिति भवन में आयोजित किया गया।  प्रशिक्षण का शुभारंभ चार्ज पदाधिकारी - सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी दलसिंहसराय  प्रफुल्ल चंद्र प्रकाश, सहायक चार्ज पदाधिकारी-सह- अंचलाधिकारी दलसिंहसराय राजीव रंजन एवं प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा संयुक्त रूप दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया ।

प्रथम दिन के प्रशिक्षण में पंचायत सुल्तानपुर घटहो मोख्तियारपुर सलखंनी एवं चकबहाउद्दीन के प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों को जाति आधारित गणना संबंधी विषय-वस्तु, नजरी नक्शा का निर्माण मकान नम्बरी करण तथा मकान सूचीकरण संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। यह भी बताया गया कि यह कार्य दो चरणों मे पूर्ण किया जाना है, जिनके अन्तर्गत प्रथम चरण का कार्य की 07 जनवरी से 21 जनवरी तक पूरा करना है।

जाति आधारित गणना का कार्य पंचायत अंतर्गत वार्ड में 700 कई जनसंख्या पर एक गणना ब्लॉक एवं ज्यादा होने पर उप गणना ब्लॉक चिन्हित कर किया जाना है । प्रखंड में कुल 363 गणना ब्लॉक चिन्हित किये गये है । प्रत्येक गणना ब्लॉक हेतु एक एक प्रगणक प्रतिनियुक्त किये गये है।उपस्थित प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण  हेतु फील्ड ट्रेनर  संजीत कुमार चौधरी, कफील अख्तर, विकास कुमार, रविन्द्र महतो, रविन्द्र चौधरी, विनय कुमार उपस्थित थे।

प्रशिक्षण स्थल पर प्रगणकों /पर्यवेक्षकों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क भी लगाया गया , जहां कर्मी के रूप में तकनीकी सहायक  शहनवाज हुसैन, अंबु किरण , लेखापाल ,सोनम कुमारी ,सुबोध कुमार, शिक्षक अंजनी कुमार सहित कार्यालय कर्मी पिन्टू कुमार उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : प्रवीण प्रकाश

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.