साहित्यकार व पूर्व सांसद शंकर दयाल सिंह जयंती समारोह का हुआ उद्घाटन

औरंगाबाद : विदित हो कि देश के महान साहित्यकार और चतरा से पूर्व सांसद शंकर दयाल सिंह का जन्म देव प्रखंड के भवानीपुर में 27 दिसंबर कोहुआ था। उनकी जयंती  पूर्व से ही समारोह पूर्वक धूमधाम से मनाया जाता है। पूर्व की भांति इस वर्ष भी उनकी जयंती समारोह पूर्वक महाराज गंज रोड के दुर्गा गेस्ट हाउस में  27 दिसंबर को 3:00 बजे से मनाया जाएगा। जनेश्वर विकास केंद्र  के केंद्रीय सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने  बताया की 3:00 समारोह का उद्घाटन  मुख्य अतिथि द्वारा किया जाएगा ।

मुख्य अतिथि के रूप में  स्थानीय विधायक आनंद शंकर सिंह, आरक्षी अधीक्षक औरंगाबाद, अनुमंडल पदाधिकारी श्री विजयंत एसडीपीओ औरंगाबाद स्वीटी शेरावत  औरंगाबाद को आमंत्रित किया गया ।उद्घाटन के बाद एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा जिसका विषय होगा शंकरदयाल सिंह की जीवन यात्रा :पगडंडियों  से राजमार्ग तक ।इसके लिए वक्ता के रूप में जिले के साहित्यकारों को आमंत्रित किया गया है। तत्पश्चात जिले के नवोदित नामचीन साहित्यकारों को सम्मानित किया जाएगा ।तत्पश्चात देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए कवियों द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर साहित्य के क्षेत्र में  महनिय अवदानों के लिए  आरक्षी अधीक्षक औरंगाबाद श्री कान्तेश कुमार मिश्र  , धीरेन्द्र कुमार मिश्रा उच्च न्यायालय पटना ,डाॅ हेरम्ब कुमार , लव कुश प्रसाद सिंह,एल बी शास्त्री क्षेत्रीय निदेशक केन्द्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड ।

रिपोर्टर : रमाकांत सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.