धूमधाम से मनाया अहिवरन जयंती

समस्तीपुर : दलसिंहसराय,शहर के मेन बाजार स्थित काशोलाल सूरत देवी,बरनवाल सेवा सदन दलसिंहसराय में सेवा सदन के अध्यक्ष अनिल कुमार लाल की अध्यक्षता में अहिवरन महाराज की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर एंव दिप प्रज्वलित कर धूमधाम से अहिवरन जयंती मनाया गया।

वही आये वक्ताओ ने कहा कि महाराजा अहिबरन बुलन्दशहर के राजा थे.जिसका प्राचीन नाम बरन था.वह एक सूर्यवंशी राजा थे.वर्तमान मे बरनवालों को महाराजा अहिबरन का वंशज कहा जाता है.अहिवरन जी ने समाज के लिए अनेको काम किये.वक्ताओं ने आगे कहा कि वर्तमान समय मे लोगो के अंदर से समाज की भावना खत्म होती जा रही है.संस्कार और मर्यादा लोग भूलते जा रहे है.लोगो का लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ धनोपार्जन तक सीमित रह गया है।

इससे हटकर अब संगठित होकर सामाजिक बुराइयों को दूर करते हुए असहाय लोगो की मदद करना,बच्चो में अच्छे संस्कार के गुण विकसित करना, समाज के भटके लोगो को सही मार्ग पर लाने तथा समाज के विकास के लिए कल्याणकारी काम करने की जरूरत है।समाज को आगे ले जाने के लिए टांग खिंचने की जगह हाथ खिंचने की सोच उत्पन्न करनी होगी.वही आने वाले दिनों में अहिवरण दिवस को लेकर भव्य शोभा यात्रा निकालने को लेकर भी चर्चा की गई।

मौके पर सचिव रमाकांत प्रसाद,कोषाध्यक्ष अरुण कुमार लाल, रवि कर प्रसाद,राजेश कुमार,अनिल कुमार,ब्रह्मानन्द लाल,रामशरण लाल,कुणाल कुमार गुप्ता,युवा जागृति संघ के अध्यक्ष आशीष कुमार,अनीश कुमार, हर्ष राज,मनीष कुमार, अरुण कुमार लाल,विजय कुमार, गुंजन कुमार, विजय कुमार, अजय कुमार सहित दर्जनों बरनवाल समाज के लोग मौजूद थे।
 

रिपोर्टर : प्रवीण प्रकाश

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.