सेल्को इंडिया के लाइवलीहुड सिस्टम समस्तीपुर शाखा का भ्रमण

समस्तीपुर। नाबार्ड एवं अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन द्वारा मिथिला लोक चित्रकला प्रशिक्षण प्राप्त कलाकार मुस्कान, प्रेरणा कुमारी, रजनी कुमारी, गायत्री कुमारी, अनु शर्मा, सौम्या सुमन ने सेल्को इंडिया के लाइवलीहुड सिस्टम समस्तीपुर शाखा का भ्रमण किया। जिसमें सोलर सिस्टम एवं मिथिला पेंटिंग के ऊपर चर्चा किया गया। सेल्को के शाखा प्रबंधक यशवंत कुमार राय ने सोलर से लोगों को रोजगार से जोड़ने के बारे में जानकारी दिया। औसेफा के निदेशक देव कुमार ने कहा कि मिथिला पेंटिंग अद्भुत कला के साथ ही रोजगार का साधन है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित कलाकार द्वारा बनाई गई पेंटिंग एवं अन्य उत्पाद को राष्ट्रीय स्तर के मेले जैसे जम्मू, पटना, कोलकाता में चयनित प्रशिक्षित कलाकार द्वारा विपणन की गई है। नाबार्ड के सहयोग जिले में मिथिला पेंटिंग के लिए रुरल मार्ट खोलने की योजना बनाई जा रही है। जिससे बनाये गये उत्पाद का विपणन करने में सहुलियत होगी।  उन्होंने सोलर सिस्टम के जरिए रोजगार के बारे में भी चर्चा किया। मौके पर जिला समन्वयक मनोज कुमार, सेल्को के सहयोगी कोमल कुमारी, चंदन कुमार आदि थे।

रिपोर्टर - गौतम कुमार सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.