ट्रैफिक थाना खुलने से शहरवासियों एवं जिलेवासियों को मिलेगी राहत

औरंगाबाद : पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह छोटका बाबू ने औरंगाबाद में ट्रैफिक थाना खोले जाने के शासन के निर्णय का स्वागत किया है ।उन्होंने कहा कि जिलेवासियों को औरंगाबाद में ट्रैफिक थाना एवं ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था के अभाव में हर रोज भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस संदर्भ में मैने जिला प्रशासन को गत वर्ष फरवरी महीने में चिठ्ठी लिखकर जिले में ट्रैफिक थाना खोलने का सुझाव दिया था एवं यथाशीघ्र खोलने का आग्रह भी किया था।

छोटका बाबू ने कहा कि थोड़ा विलम्ब से ही सही परन्तु शासन का यह निर्णय स्वागत योग्य है जिसके लिए हम सरहना भी करते हैं एवं आभार भी प्रकट करते हैं।हमे पूर्ण विश्वास है कि आए दिन जाम से जिले वासियो को जहाँ भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है वही नित्य लोग दुर्घटनाओं के शिकार भी होते हैं।जब ट्रैफिक थाना काम करने लगेगा तब लोगों को भी इसमें अपना सहयोग करना होगा जब सभी लोग ट्रैफिक नियमो का पालन करेंगे तो स्वभाविक रूप से जाम एवं दुर्घटनाओं से राहत मिलेगी 

शहर में बढ़ती आबादी एवं खासकर गाड़ियों की बढ़ती संख्या तथा अवैध अतिक्रमण तथा यत्रतत्र गाड़ी पार्क करने के कारण लोगों को नित्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।स्वभाविक है जब ट्रैफिक थाना पूर्णरूपेण काम करने लगेगा तो रूट का भी निर्धारण होगा और जिले औऱ शहरवासी भी जब नियमो का पालन करने लगेंगे तो लोगों का समय भी बचेगा औऱ सुरिक्षत यातायात सुविधा का लाभ उठाएंगे।

जिले के हित मे यह निर्णय सराहनीय है और हम प्रशासन से पुनः आग्रह करते हैं कि जब यह निर्णय हो गया है तो यथाशीघ्र इसे कार्यान्वित किया जाए ताकि लोगों को ट्रैफिक व्यवस्था का लाभ मिल सके।मुझे खुशी है कि हमारे आग्रह को स्वीकार करते हुए जिले के हित मे ट्रैफिक थाना खोलने का निर्णय लिया गया है।

रिपोर्रटर : रमाकांत सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.