बुनियादी साक्षरता परीक्षा हुआ संपन्न

समस्तीपुर : बिथान प्रखंड क्षेत्र के 10 केंद्रों पर बुनियादी साक्षरता परीक्षा शांति पूर्वक संपन्न हुआ। महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ावर्ग अक्षर आंचल योजनांतर्गत 15 से 45 आयु वर्ग के पठन-पाठन करने वाली महादलित, दलित एवं  अल्पसंख्यक अतिपिछड़ावर्ग समुदाय के नवसाक्षर महिलाओं की परीक्षा शिक्षा विभाग द्वारा निःशुल्क ली गई।

परीक्षा में शामिल होने वाली महिलाओं को तीसरा वर्ग के समकक्ष प्रमाण पत्र भी दी जायेगी। परीक्षा में 1698 नवसाक्षर महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रखंड क्षेत्रान्तर्गत उकमवि बिथान एवं मवि उजान को आदर्श केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा केंद्रों का जायजा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार मिश्र एवं केआरपी देव कुमार ने लिया।

प्रखंड स्तरीय नियंत्रण कक्ष में पूर्व बीआरपी गुणानंद प्रसाद एवं लेखापाल विकास कुमार ने सभी केंद्रों से प्रतिवेदन प्राप्त कर जिला को ससमय उपलब्ध कराया। सभी केंद्रों पर केंद्राधीक्षक एवं शिक्षा सेवक व तालिमी मरकज की देखरेख में परीक्षा संपन्न हुआ। मौके पर एचएम सिकंदर बिहारी, अशोक कुमार विमल, अशोक कुमार, इफ्तेखार अहमद, पुष्पा कुमारी आदि मौजूद थे।

रिपोर्टर : गौतम कुमार सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.