क्षेत्र के विभिन्न समस्याओ को लेकर देश के प्रधानमंत्री से मिले खगड़िया सांसद

समस्तीपुर :  राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री श्री पशुपति कुमार  पारस के नेतृत्व में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मिले खगड़िया सांसद महबूब अली कैसर सहित अन्य सांसद | सांसद श्री महबूब अली कैसर ने प्रधानमंत्री को क्षेत्र के कई गंभीर समस्याओ से अवगत कराया | सांसद ने बताया कि मेरा क्षेत्र बिहार के अत्यंत पिछड़े एवं बाढ़ग्रस्त इलाको में आता हैं | जहाँ बाढ़ के कारण काफी तबाही एवं गंभीर बीमारी आती हैं इलिए खगड़िया में एक चिकित्सा अस्पताल कि अत्यंत आवश्यकता हैं |आप खगड़िया जिला को प्राथमिकता देते हुए वहां चिकित्सा अस्पताल की स्वीकृति प्रदान करने की कृपा करे साथ ही साथ सांसद ने कहा कि मेरे लोकसभा के सभी विधानसभा परबत्ता , बेलदौर , अलौली , खगड़िया सदर , सहरसा जिला अन्तर्गत सिमरी बख्तियारपुर , समस्तीपुर जिला अन्तर्गत हसनपुर सभी जगह जल जमाव कि समस्या हैं जिससे किसानो को काफी नुकसान होता हैं |

सांसद ने कहा कि बाढ़ के पानी निकल जाने के बाद भी खेतो में पानी रुका रहता हैं जिससे हजारो एकड़ जमीन पड़ती रह जाती हैं |इसके निदान के लिए कोई परियोजना बना कर मेरे क्षेत्र के किसानो को रहत दी जाये | सांसद ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि सोनपुर मंडल अन्तर्गत खगड़िया स्टेशन पर डिब्रूगढ़ राजधानी का ठहराव किया जाये | गौछारी स्टेशन पर पटना कटिहार इंटरसिटी का ठहराव किया जाये जिसके लिए वहां के कई लोग आमरण अनशन पर बैठे हैं और मैंने उनसे वादा कर उनका अनशन तुरवाया  हैं | तथा समस्तीपुर मंडल अन्तर्गत सिमरी बख्तियारपुर में वैशाली एक्सप्रेस तथा हसनपुर स्टेशन पर न्यू जलपाईगुडी एक्सप्रेस का ठहराव किया जाये | 

 रिपोर्टर : गौतम कुमार सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.