बैठक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा बुलाई गई

समस्तीपुर : तिरहुत अकादमी के सभागार में अक्षर ऑंचल योजना अंतर्गत कार्यरत जिले के सभी तालिमी मरकज की बैठक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता रोहित रौशन द्वारा बुलाई गई। जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र द्वारा संचालित योजना जैसे मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के प्रचार प्रसार तथा  जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यह बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा मानवेंद्र कुमार राय, जिला योजना पदाधिकारी उदय शंकर, विभिन्न प्रखंडों से आये प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, एसआरपी, केआरपी, डीआरसीसी प्रबंधक, शिक्षा विभाग एवं डीआरसीसी के अन्य कर्मी शामिल हुए।

सभी के द्वारा तीनों योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। निबंधन की प्रक्रिया एवं वांछित अभिलेखों के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। डीपीओ साक्षरता श्री रौशन ने उपस्थित सभी तालिमी मरकज को सकारात्मक भूमिका निभाते हुए इन योजनाओं में अधिक से अधिक निबंधन कराने का निर्देश दिया साथ ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गण एवं केआरपी से प्रत्येक माह प्रगति प्रतिवेदन की मांग की गई। मौके पर मौजूद प्रथम संस्था के प्रतिनिधि ने जन शिक्षा निदेशालय से निर्गत आदेश जिसमें समर कैंप चलाने का निदेश प्राप्त है पर विशेष चर्चा किया एवं जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि साक्षरता कार्यालय द्वारा दो बैठक पूर्व में भी बुलाई गई थी, परंतु वांछित प्रगति नहीं होते देख पुनः यह बैठक बुलाई गई है।

रिपोर्टर :  गौतम कुमार सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.