37 मध्य विद्यालय के 92 केन्द्रों पर समर कैंप का हुआ शुभारंभ

समस्तीपुर : बिथान प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत सभी 37 मध्य विद्यालय के 92 केन्द्रों पर समर कैंप शुभारंभ हुआ। उ.क.म.वि. बिथान, उ.म.वि. सिरसिया एवं म.वि. बिथान में समर कैंप का उद्घाटन बीईओ मनोज कुमार मिश्र, केआरपी देव कुमार, जिला पार्षद सदस्य रंजीत कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। बीईओ श्री मिश्र ने कहा कि समर कैंप में कक्षा छ: एवं सात के भाषा तथा गणित में कमजोर बच्चों को वर्ग सापेक्ष एक महिने में दक्ष बनाने का कार्य शिक्षा सेवकों द्वारा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि समाज एवं राष्ट्र के विकास में शिक्षा की अहम भूमिका है।

इसके बिना समाज के मुख्य धारा से नहीं जोड़ा जा सकता है। केआरपी देव कुमार ने कहा कि समर कैंप शिक्षा विभाग की अच्छी पहल है। जिसमें शिक्षा सेवकों द्वारा सात से नौ बजे तक कमाल का कैंप" के माध्यम से विभिन्न गतिविधि जैसे  खुल जा सिमसिम, खोजो मेरे अक्षर, मिलते जुलते शब्द, अक्षर कुद,  मार छलाॅंग, उल्टी गिनती, मामा जी का घर, ताली-चुटकी, नागू नाग, तोड़ो जोड़ो, सेंचुरी बनाओ आदि खेल खेल में भाषा एवं गणित रोचक तरीके से पढ़ाया जाएगा।

उन्होंने बच्चों को इस अवसर का लाभ उठाने पर बल दिया। जिला पार्षद सदस्य रंजीत कुमार ने कहा कि बच्चों अपने समय का अनुपालन कर इस समर कैंप से लाभ उठावें मौके पर एचएम सिकन्दर बिहारी, मुशहरु पंडित, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, प्रदीप कुमार सिंधे, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष, शिक्षक एवं शिक्षा सेवक आदि थे।

रिपोर्टर : गौतम कुमार सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.