बिजनौर की स्वाट टीम ने सुपारी देकर पत्नी की हत्या करवाने वाले पति को किया गिरफ्तार

बिजनौर: बिजनौर की स्वाट टीम ने सुपारी देकर पत्नी की हत्या करवाने वाले पति को किया गिरफ्तार। 29 अक्टूबर को पति द्वारा अपनी ही पत्नी की साढ़े 5 लाख रूपये की सुपारी देकर कराई गई थी।पुलिस इस हत्याकांड में अब तक 4 लोगों को भेज चुकी है जेल। हत्यारे पति पर था ₹25000 का इनाम घोषित हत्या से 1 दिन पहले ही महिला टीचर ने चांदपुर थाना में कराया था पति सहित ससुराल पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

दरअसल यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बिजनौर का है जहां 29 अक्टूबर को दिनदहाड़े बिजनौर की साकेत कॉलोनी में एक महिला टीचर प्रिया शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी दिनदहाड़े हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई थी और हत्यारे हत्याकांड को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए थे पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल्स के द्वारा पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई थी पुलिस को जांच पड़ताल में पता चला था कि मृतक महिला टीचर ने एक दिन पहले ही ससुराल पक्ष पर मारपीट करने दहेज की मांग करने एवं अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज कराया था पुलिस इस मामले में पहले ही 4 लोगों को जेल भेज चुकी है पुलिस ने मुख्य आरोपी पति कमल शर्मा पर ₹25000 का इनाम घोषित किया था बिजनौर की स्वाट टीम ने मुख्य आरोपी को कमल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है और आवश्यक कार्रवाई कर उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है पुलिस ने इस मामले में मुख्य रूप से एक पति कमल शर्मा पर ही मुकदमा दर्ज किया था लेकिन जांच पड़ताल में 9 लोग सामने आए जिनमें अब तक 5 लगों को जेल भेजा जा चुका है शेष 4 बचे लोगों के लिए टीमें लगाई गई है पुलिस जल्द ही उन्हें भी पकड़ने की बात कह रही है।

रिपोर्टर: ललित मोहन कौशिक

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.