धमकियों के बीच भी किया सलमान ने बिग बॉस का शूट..

BY CHANCHAL RASTOGI
मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्धिकी की हत्याकांड के बाद से बॉलीवुड दुनिया में टेंशन और डर का माहौल हैं, नेता की मौत की खबर सुनते ही उनके करीबी मित्र सलमान खान ने अपने सबसे पसंदीदा रियलिटी शो बिग्बोस 18 की शूटिंग को रोक दिया था..जिसके बाद से इस मामले में माफिया लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पूरे हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी...सोशल मिडिया पर एक पोस्ट के चलते उन्होंने इस काण्ड के बारे में बताया था..इस मामले के दौरान एक्टर सलमान खान को लगातार धमकियां भी मिल रही थी..जिसके चलते उन्हें टाइट सिक्योरिटी में रखा गया हैं..
इसके बाद से एक्टर को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगातार जान से मारने की धमकियां भी मिल रही है. इस बीच सलमान खान ने 'बिग बॉस 18' की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है. एक्टर ने वीकेंड का वार शूट किया है जिसका प्रोमो सामने आया है..अनुमान लगाया जा रहा था कि सुरक्षा कारणों से Salman Khan इस बार 'वीकेंड का वार' शूट नहीं करेंगे। लेकिन वह न सिर्फ शूट के लिए फिल्मसिटी पहुंचे, बल्कि तगड़ी सिक्योरिटी के बीच तय समय पर शूट करेंगे। गुरुवार, 17 अक्टूबर की रात सलमान टाइट सिक्योरिटी के बीच Bigg Boss 18 के सेट पर पहुंचे।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की सेट पर सलमान के लिए खास कंपाउंड बनाया गया है, जिसमें किसी को भी आने की इजाजत नहीं है। इसी कंपाउंड के अंदर सलमान का chalet है, जिसकी सुरक्षा चाक-चौबंद है। अगर किसी को इस कंपाउंड में एंट्री करनी है, तो पहले उसके जरूरी कागजात और आधार कार्ड वैरिफाई किया जाएगा।
लेटेस्ट प्रोमो में देखा जा सकता है कि सलमान खान रजत दलाल के दावे 'औरतें सुरक्षित नहीं है' को लेकर उन्हें फटकार लगाते हैं. वे कहते हैं- 'किसी के ऊपर भी इतना बड़ा लांछन लगाया जाए तो उनकी फैमिली का क्या होता है. उनको लोग कहते होंगे कि आपका बेटा, घरवाले बोलते हैं कि औरतें उसके साथ सेफ नहीं हैं. लोगों ने मुझ पर भी ऐसे लांछन लगाए हैं, मुझे पता है कि इससे मेरे पेरेंट्स को कैसा महसूस हुआ होगा...
No Previous Comments found.