BUDGET 2023 LIVE Updates: निर्मला सीतारमण का बजट, टैक्स में बड़ी छूट का ऐलान,PAN को लेकर भी हुई बड़ी घोषणा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट पेश कर रही हैं। 2024 लोकसभा चुनाव से पहले के इस बजट को काफी अहम माना जा रहा है। भारत का यह बजट ऐसे समय पर पेश हो रहा है, जब दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की रफ्तार धीमी हो गई है और संभावित मंदी की ओर जा रही हैं। ऐसे में दुनियाभर की नजर मोदी सरकार के बजट पर है।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश के आम बजट (Aam Budget 2023) को पेश करना शुरू कर दिया है। वित्त मंत्री ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था चमकता सितारा है। उन्होंने बताया कि गरीब खाद्यान्न योजना की अवधि 1 साल के लिए बढ़ाई गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा करते हुए कहा कि पैन को अब राष्ट्रीय पहचान पत्र के रूप में जाना जाएगा।

वित्त मंत्री ने आगे कहा कि 2014 से सरकार के प्रयासों ने सभी नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाया है। प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक बढ़कर 1.97 लाख रुपये हो गई है। वित्त मंत्री ने घोषणा की कि युवा उद्यमियों द्वारा कृषि-स्टार्टअप को और प्रोत्साहन मिले इसके लिए कृषि कोष बनाया जाएगा। वहीं, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मिशन मोड पर काम किया जाएगा।

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बजट पेश करने की कैबिनेट मंजूरी मिल गई है, जिसके बाद वे संसद पहुंच गई हैं। इससे पहले उन्होंने राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की थी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने बजट को औपचारिक मंजूरी दी है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करते हुए कहा कि यह अमृतकाल का पहला बजट है। उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था सही दिशा में चल रही है और सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर है। दुनिया में भारत का कद बढ़ा है. आईए जानते हैं बजट में बड़े ऐलान और प्रावधान...

  • अब ऐसी होगी नई टैक्स स्लैब

आय

टैक्स%

0 से तीन लाख

0 फीसदी

3 से 6 लाख

5 फीसदी

6 से 9 लाख

10 फीसदी

9 से 12 लाख

15 फीसदी

12 से 15 लाख

20 फीसदी

15 लाख से ज्यादा

30 फीसदी

  • टैक्स में बड़ी छूट का ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान किया। अब 7 लाख रुपए तक की सालाना कमाई तक कोई टैक्स नहीं देना होगा। अभी यह सीमा 5 लाख रुपए थी।

  • एकलव्य स्कूलों में होंगी 38 हजार से ज्यादा भर्तियां

आगामी 3 वर्षों में केंद्र सरकार 3.5 लाख आदिवासी छात्रों के लिए 740 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय शुरू करेगी। बता दें कि अब तक देश भर में कुल 689 ईएमआरएस मंजूर किए जा चुके हैं और इनमें से 394 काम कर रहे हैं।

  • बजट में बड़ा ऐलान, क्या सस्ता, क्या महंगा होगा?

- खिलौने, साइकिल, ऑटोमोबाइल सस्ते होंगे

- इलेक्ट्रोनिक वाहन सस्ते होंगे

- विदेश से आने वाली चांदी की चीजें महंगी होंगी.

- देशी किचन चिमनी महंगी होगी

- कुछ मोबाइल फोन, कैमरे के लेंस सस्ते होंगे.

- सिगरेट महंगी होगी

  • बजट में महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को सौगात

महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू होगी। इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज़ मिलेगा। वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा 4.5 लाख से 9 लाख की जाएगी।

  • पर्यटन को लेकर बजट में बड़े ऐलान

50 पर्यटन स्थलों की पहचान की जाएगी। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन को संपूर्ण पैकेज के रूप में इन्हें विकसित किया जाएगा। राज्यों को राजधानी में Unity Mall खोलने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके तहत वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट और हैंडीक्राफ्ट आइटम को बढ़ावा मिलेगा।

  • पीएम प्रणाम योजना की शुरूआत, बजट में बड़े ऐलान

कमर्शियल विवाद के निपटारे के लिए सरकार विवाद से विश्वास- 2 योजना लाएगी। पीएम प्रणाम योजना की शुरूआत होगी। यह योजना वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए होगी। इसके अलावा गोबर्धन स्कीम के तहत 500 नए संयंत्रों की स्थापना की जाएगी।

  • बजट में युवाओं के लिए बड़े ऐलान

केंद्र सरकार प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 लॉन्च करेगी। युवाओं को अंतरराष्ट्रीय अवसरों के लिए कुशल बनाने के लिए विभिन्न राज्यों में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित किए जाएंगे।

  • BUDGET 2023 50 अतिरिक्त हवाई अड्डे नवीनीकृत किए जाएंगे- सीतारमण

BUDGET 2023  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि क्षेत्रीय हवाई संपर्क में सुधार के लिए 50 अतिरिक्त हवाई अड्डे, हेलीपॉड, वाटर एयरो ड्रोन, उन्नत लैंडिंग ग्राउंड को नवीनीकृत किया जाएगा।

  • राज्यों को 50 साल का ब्याज मुक्त कर्ज

वित्त मंत्री ने राज्य सरकारों के लिए भी बड़ी घोषणा की। केंद्र सरकार ने राज्यों को 50 साल का ब्याज मुक्त कर्ज एक और साल के लिए बढ़ाया।

  • PAN होगा पहचान पत्र

PAN होगा पहचान पत्र। PAN को लेकर भी वित्त मंत्री ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि पैन कार्ड अब राष्ट्रीय पहचान पत्र के रूप में जाना जाएगा। इससे पहले पैन टैक्स फाइलिंग के लिए था।

  • रेलवे का कायापलट होगा

वित्त मंत्री ने कहा कि रेलवे का कायापलट करने के लिए 2.4 लाख करोड़ का निवेश किया जाएगा। कई नई ट्रेनें चलाई जाएंगी।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.