प्रधानमंत्री आवास योजना में हुआ भ्रष्टाचार

चन्दौली :     ग्रामीणों ने लगाया ग्राम प्रधान पर अवैध वसूली करने का आरोप । नि: शुल्क आवास योजना में वनवासी तबके के लोगों से ग्राम प्रधान ने आवास के नाम पर लिए बीस हजार रूपये । शासन के निर्देशो के बाद भी भ्रष्टाचार मे नही हो रही कमी ।  शासन के द्वारा गांव के विकास की  योजनाएं चढ रही भ्रष्टाचार की भेट । ग्रामीणों ने  ग्राम प्रधान के खिलाफ खोला मोर्चा  जमकर किया प्रदर्शन । वनवासी ग्रामीणों का आरोप 20 हजार सुविधा शुल्क देने के कारण नही हो सका आवास का पूरा निर्माण। ग्रामीणों ने गांव में हुए  विकास योजना शौचालय, सार्वजनिक शौचालय, निर्माण कार्य मे  बडे पैमाने पर भ्रष्टाचार का लगाया आरोप ।  गांव के विकास योजनाओं की सोशल आडिट की उठायी मांग।

 रिपोर्टर : अंकित सैनी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.