नाले की समस्या से मिलेगी निजात, लाइब्रेरी व चिल्ड्रन पार्क के निर्माण पर भी जोर

चंदौली :   मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल द्वारा शनिवार को जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के साथ चंदौली नगर का भ्रमण किया गया। इस दौरान नगर के वार्ड नंबर 13 व 14 से होकर जाने वाली गंदे नाले का निरीक्षण कर हाल जाना। मुगलसराय विधायक ने वादा किया था कि जल्द से जल्द सीवर लाइन बिछाने का काम किया जाएगा। वादे को पूरा करने को लेकर वह काफी सक्रिय दिख रहे हैं। बता दे मुगलसराय विधायक ने आमजन की आवाज को विधानसभा में बजट सत्र के दौरान खूब उठाई थी। उन्होंने गंदे नाले की समस्याओं का समाधान के साथ-साथ एक लाइब्रेरी और चिल्ड्रन पार्क की निर्माण की मांग भी की थी। चिल्ड्रन पार्क के निर्माण के लिए जमीन को चिन्हित कर लिया गया है और जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

बता दें बाजार से होकर जाने वाली नाला आमजन के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है। उक्त नाले के माध्यम से पूरे नगर के साथ दलित बस्ती और कोट की पानी की निकासी होती है। लेकिन नाले से पानी बहने की बजाय कूड़े का अंबार लगा हुआ है। जिससे बारिश के दिनों में जलजमाव के कारण लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ती। जलजमाव से कई तरह के रोग के फैलने का डर भी बना रहता है। दुर्गंध से लोगों का जीना मुहाल बना रहता है। विधायक रमेश जायसवाल ने इस समस्या को काफी गंभीरता से लिया है। उन्होंने लोगों के हित में सकारात्मक पहल किया और इसका निर्माण कार्य शुरू कराने को लेकर काफी प्रयासरत दिख रहे हैं। उम्मीद है कि नगर के लोगों को जल्द ही इन सभी समस्याओं से निदान मिलेगा। और बच्चे चिल्ड्रन पार्क में मल्टीपल स्टेशन का लुत्फ लेते हुए नजर आएंगे।

रिपोर्टर : सुमित सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.