आज डी ए वी पब्लिक स्कूल चतरा में दो दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया I
चतरा : डी ए वी पब्लिक स्कूल इस कार्यक्रम का मुख्य विषय कैरियर गाइडेंस था , रिसोर्स पर्सन के रूप में अपर्णा सिंह और ललिता कुमारी थी I कार्यक्रम मे डीपीओ शिशिर झा बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे वेन्यू डायरेक्टर के रूप में विद्यालय के प्राचार्य श्री अजय कुमार चौबे जी एवं रिसोर्स पर्सन अपर्णा सिंह एवं ललिता कुमारी के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई सबसे पहले विद्यालय के प्राचार्य श्रीअजय कुमार चौबे जी ने पुष्प गुच्छ देकर मुख्य अतिथि एवं दोनों रिसोर्स पर्सन का स्वागत किया । तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों के द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया और अपने संबोधन के रूप में विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से शिक्षक के अंदर विभिन्न प्रकार के कौशल का विकास होता है और वह बच्चों को अच्छी तरह से समझ पाते हैं तथा उन्हें दिशा निर्देशित कर आगे की भविष्य के लिए तैयार करते हैं । अपने संबोधन भाषण में शिशिर कुमार झा जी ने कहा कि आप सभी शिक्षक अपने-अपने क्षेत्र में अपने-अपने विषय के ज्ञाता तो है ही अब आपके बच्चों के करियर के संबंध भी ज्ञान रखने की आवश्यकता है ताकि बड़ी छोटी उम्र के साथ ही उन्हें अपनी भविष्य में मदद कर सके इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों के अंदर बचपन से ही अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित होने होने की भावना का विकास होता है बताते चलें कि इस कार्यक्रम मे सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विभिन्न जिलों के विद्यालयों से शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही।
रिपोर्टर : मोहम्मद हिलाल
No Previous Comments found.