धान अधिग्रहण को लेकर बीडीओ ने की अहम बैठक

लावालोंग : प्रखंड कार्यालय लावालौंग के सभागार में शनिवार को धान अधिग्रहण को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी विपिन कुमार भारती ने की।बैठक में बीडीओ ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि आज से ही किसानों का रजिस्ट्रेशन कार्य शुरू कर दिया जाए,ताकि किसी भी किसान को परेशानी का सामना न करना पड़े।साथ ही उन्होंने सभी पैक्स अध्यक्षों को आदेश दिया कि 15 दिसंबर से धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया सुचारू रूप से प्रारंभ कर दी जाए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार पारदर्शिता के साथ धान क्रय किया जाए और किसानों को समय पर उनकी उपज का उचित मूल्य मिले।इस दौरान रजिस्ट्रेशन की प्रगति,भंडारण व्यवस्था,तौल केंद्रों की स्थिति समेत कई बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।बैठक में सभी पैक्स अध्यक्ष, jslps बीपीम रंजय कुमार,मुखिया संघ अध्यक्ष राजेश साहू, लावालोंग मुखिया नेमन भारती,जन सेवक, बीटीएम और एटीएम उपस्थित थे। बीडीओ ने उपस्थित अधिकारियों को जिम्मेदारीपूर्वक कार्य संपादन करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

रिपोर्टर : मो0 साजिद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.