काँग्रेस की नवगठित टीम के साथ कार्यकर्ता सम्मेलन में संगठन के जसपुर प्रभारी भानुप्रताप सिंह ने ली बैठक भारी संख्या में कार्यकर्ता रहे मौजूद के अहम मुद्दों पर हुई बात

पत्थलगांव : इस दौरान पदाधिकारियो ने उपस्थित कार्यकर्ताओं में जोश भरा व सफल आयोजन हेतु ब्लॉक अध्यक्ष एवम उनकी टीम को बधाई दी ।इस अवसर पर विधायक रामपुकार सिंह ने कहा कि संगठन ही हमारी ताकत है यही ताकत पत्थलगांव में कार्यकर्ता के मध्य है,हमारे कार्यकर्ता बिकाऊ नही टिकाउ है,इसी का परिणाम है कि पत्थलगांव से कांग्रेस आठ बार जीती है उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल के लोगो की कांग्रेस के प्रति आस्था व विश्वास आज भी विधमान है इसे बरकरार रखना है,पत्थलगांव विधानसभा का क्षेत्र बहुत बड़ा है हमारी कोशिश है कि विधानसभा का एक भी ग्राम विकाश कार्यो से अछूता न रहे।कांग्रेस का घोषणा पत्र में हम सबकी भागीदारी है उसे पूरा करने का दायित्व प्रदेश सरकार के साथ साथ हम सबका है घोषणा पत्र को लेकर किसी भी प्रकार की कमी को आप बेझिझक संगठन तक अपनी बात रख सकते है।

इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओ का आभार जताते हुवे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओ एवं संगठन की मजबूती का ही परिणाम है हम लोगो ने विगत विधानसभा में 36 हजार मतों से विजयी रहे,श्री शर्मा ने पत्थलगांव नगरीय क्षेत्र में कार्यकर्ता से ज्यादा सत्तालोलुप पद के लालसा वाले कार्यकर्ताओ को जमीन स्तर से जुड़ने की अपील करते हुवे कहा कि पत्थलगांव नगर पंचायत के कई वार्डो में कांग्रेस हमेशा पिछड़ती है इसके बावजूद शहरी क्षेत्र में ही पदलोलुप लेने वाले कार्यकर्ताओ की होड़ मची है उन्होंने पत्थलगांव विधानसभा में ग्रामीण क्षेत्र के समर्पित कार्यकर्ताओं को ही संगठन की रीढ़ बताते हुवे कार्यकर्ताओ को पद से दूर रहकर संगठन के हित मे कार्य करने की नसीहत दी।

इस मौके पर पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह, जशपुर जिले के संगठन प्रभारी पूर्व विधायक भानु प्रताप सिंग, जिलाध्यक्ष मनोज सागर यादव,माशिमं सदस्य पवन अग्रवाल, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्रीमती आरती सिंह, प्रदेश सचिव शेखर त्रिपाठी, इस्तेहार हसन,महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रत्ना पैंकरा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा,जनपद अध्यक्ष सुकृत सिदार,जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल,ब्लॉक प्रभारी हंसराज अग्रवाल,सुरेश अग्रवाल, कुलविंदर भाटिया,जिप सदस्य बुधियारिन सोनी,राजेन्द्र अग्रवाल,ब्लॉक उपाध्यक्ष नाजिर साय निकुंज, ननका खान  दिनेश रॉय उपसरपंच कांसाबेल मनप्रीत भाटिया,माधव शर्मा,रमेश तिवारी,कोतबा सुमित शर्मा,मुकेश पैंकरा,मनोरंजन सामन्त,श्रवण सिंह इंजको, ललित शर्मा,मोहनीश साहू,रवि जायसवाल, राजू गुप्ता,रामचरण अग्रवाल, हरगोविन्द अग्रवाल,संजय शर्मा,अंकित गोलू शर्मा,रामकिशन यादव,अशोक अग्रवाल,अजय सिंह राजपूत,निसामुद्दीन खान,शैलेष शर्मा, रोषू फोटवानी,रविशंकर खूंटियां,रोहित यादव,यदु बाज,रामनाथ सिंग,नंदलाल यादव कछार,बीडीसी राधेश्याम ,रामचन्द्र गुप्ता,उजित नाग सरपंच रघुनाथपुर,संगीत पैंकरा शेखरपुर समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन हरगोविन्द अग्रवाल ने किया।

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्रीमती आरती सिंह ने कहा कि कोरोना काल के लंबे अंतराल के बाद नई कार्यकारिणी गठन पश्चात प्रथम सम्मेलन आयोजित इस बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओ ने संगठन को मजबूत करने के उद्देश्‍य को लेकर खुलकर अपनी अपनी बात रखी ,श्रीमती सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को आस्वस्त किया कि कांग्रेस की सरकार में कार्यकर्ताओ का सम्मान सदैव बना रहेगा।कोई कार्यकर्ता अपने आप को असहाय एवं उपेक्षित न समझे,आप आश्वस्त रहे कि अधिकारी यदि बेलगाम हुवे है प्रदेश के मुखिया माननीय भूपेश जी से चर्चा कर उन पर अंकुश लगाया जाएगा।श्रीमती सिंह ने कहा कि सत्ता व संगठन के मध्य तालमेल स्थापित करने हेतु मैं सदैव तत्पर रहूंगी।

इस मौके पर जशपुर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज सागर यादव ने कहा कि कार्यकर्ताओ के साथ कोविड की वजह से लम्बे समय पश्चात अब निरन्तर सम्पर्क कर संगठन विस्तार किया जाएगा,इस दौरान जशपुर संगठन प्रभारी भानुप्रताप ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओ की परेशानी से प्रदेश संगठन पूरी तरह से अवगत है,जो व्यवस्था प्रदेश में 15 साल तक रही उस व्यवस्था को हम लोगो ने विपक्ष में रहकर झेला उसे सुधारने में समय लग रहा है मैदानी कर्मचारियों के स्थानांतरण, कार्यकर्ताओ की अनदेखी को को दूर करने को लेकर संगठन प्रयासरत है,कोविड की वजह से देर जरूर हुई कोविड की वजह से अधिकारियों पर निगरानी नही होने से गड़बड़ी हो सकती है, लेकिन भरष्ट व्यवस्था जरूर सुधरेगी।सभी कार्यकर्ताओं के लिए संगठन और सत्ता के द्वार सदैव खुले है हम आपके साथ है। श्री भानु प्रताप ने कहा कि इन ढाई वर्षो के दौरान हुवे समस्त कार्यो की विधानसभावार समीक्षा स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश जी ने करना शुरू कर दिए है।इस समीक्षा में अधिकारियों की त्रुटि है उस त्रुटि को एक आम कार्यकर्ता भी स्वयं मुख्यमंत्री को अवगत करा सकता है इस तरह की व्यवस्था बन रही है। भ्र्ष्टाचार का मुद्दा रहा हावी,सभी ने कहा अधिकारियों की मनमानी बढ़ी हुई है, उन पर लगाम जरूरी इस दौरान अधिकांश कार्यकर्ताओ ने कहा कि भूपेश सरकार की ओर से जनता की सुविधाओं के लिए कई जन-कल्याण योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं का जमीनी स्तर पर लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए विधायक समेत कांग्रेस के जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में पूरी तरह सक्रिय है। पर इसके बावजूद कुछ अधिकारी अपनी मनमानी से बाज नहीं आते। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अधिकारियों कर्मचारियों को पूर्व शासित भाजपा के सत्ताकाल में चली मनमानी की आदत को अब बदलनी पड़ेगी,साथ ही संगठन का भी अधिकारियों पर आम जनता के हित में निस्वार्थ कार्य करने का दवाब बढ़ाना पड़ेगा ।

रिपोर्टर-इबनुल खान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.