टांगर गांव में प्रस्तावित स्टील प्लांट का अब ग्रामीण कर रहे खुलकर विरोध प्रतिदिन गांव में बैठक कर विरोध जता रहे ग्रामवासी

जशपुर जिले के चर्चित मामलों में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय कांसाबेल ब्लॉक के टांगर गांव में प्रस्तावित स्टील स्पंज आयरन एवं पावर प्रोजेक्ट के विरोध का गांव वाले स्टील प्लांट नहीं लगने देना चाहते हैं गांव वालों का कहना है कि प्लांट के स्थापित हो जाने से आम जनजीवन प्रभावित हो जाएगा हरे-भरे हरियाली से सुसज्जित वातावरण प्रदूषित हो जाएगा ग्रामीणों के रहवासी क्षेत्र के नजदीक होने से आसपास के गांव भी प्रभावित होंगे वही अनुरंजन भगत ने बताया कि प्रस्तावित प्लांट में निर्माण के दौरान और संचालन के समय प्रतिदिन पावर प्रोजेक्ट सहित सभी इकाई को व्यवस्थित करने के लिए 80 एकड़ का क्षेत्रफल में प्लांट की स्थापना की जाएगी और योजना के लिए प्रतिदिन 7200 किलोलीटर पानी की आवश्यकता होगी और पानी को टांगर गांव के समीप से गुजरने वाली मैनी नदी से लिया जाएगा

इतनी अधिक मात्रा में पानी का उपयोग कंपनी द्वारा किया जाएगा तो हम किसानों के लिए खेती करने के लिए भी पानी का मोहताज होना पड़ेगा और जाहिर है कि इतना अत्यधिक पानी का जरूरत कंपनी को पड़ेगा तो वह बांध का निर्माण अवश्य करेगा जिससे अगल-बगल के बस्ती डुबान क्षेत्र में आ जाएंगे और सारा गांव तितर-बितर हो जाएगा 10 पंचायत के लिए पर्यावरण मंडल द्वारा पत्र भेजा गया है एनओसी के लिए वह पंचायत हैं टांगर गांव है हेतगड़ा बरजोर कांसाबेल पेमला जमरगी  फरसाजूनगायन पोंगरों

तराईकेला इन दसों पंचायत अगर फैक्ट्री बनती है तो प्रभावित होंगे और प्रदूषित हो जाएंगे वहीं भारी संख्या में महिलाएं भी विरोध प्रदर्शन में उपस्थित रहे और जहां प्लांट लगना है प्रस्तावित जगह पर जाकर जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया समूचा इलाका नारों से गूंज उठा वही टांगर गांव के कई पूर्व सरपंच ने भी स्टील प्लांट का विरोध किया साथ ही टांगर गांव सरपंच  हेथगड़ा सरपंच ने भी विरोध जताते हुए कहा कि उन्हें धोखा देकर चतुराई से बिना कुछ बताए दस्तख़त कराया गया है भ्रमित कर प्रस्ताव लिया गया है लेकिन हम गांव के लोगों के साथ हैं और स्टील प्लांट का पुरजोर विरोध करेंगे वही फैक्ट्री भगाओ टांगर गांव बचाओ जन जन का नारा है टांगर गांव हमारा है मां कुदरगढ़ी स्टील प्लांट नहीं चाहिए के उद्घोष के साथ समस्त क्षेत्रवासी पुरजोर विरोध करने का संकल्प लिया आपको बताते चलें कि इस मामले में 4 तारीख की जनसुनवाई  को स्थगित करने हेतु हाई कोर्ट पर भी पिटिशन दायर है

हाई कोर्ट में सुनवाई करते हुए संबंधित विभाग को पक्षकार बनाते हुए 2 अगस्त तक जवाब तलब मंगाया है सभी की नजरें 2 अगस्त पर हाइकोर्ट से आने वाली फैसले पर टिकी हुई है इधर ग्रीन ट्रिब्यूनल भोपाल में भी इस मामले की शिकायत की जा चुकी है जिससे 4 तारीख की जनसुनवाई खटाई में पड़ती नजर आ रही है उस क्षेत्र के सभी लोग अपना काम धंधा छोड़कर छोटे-छोटे बच्चों को लेकर इस प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं जिससे प्रतीत होता है कि गांव के लोग इस प्रस्तावित स्टील प्लांट का पुरजोर विरोध करेंगे और कर रहे हैं।

रिपोर्टर : इबनुल खान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.