टाँगर गांव स्टील प्लांट के समर्थन में खुल कर आया छेत्र विकास मंच लगे उद्योग बिना विकास कैसे के पोस्टर

कांसाबेल- छेत्र में लगने वाले पहले स्टील प्लांट में समर्थन  में खुल कर सामने आया छेत्र विकास मंच जसपुर  जिले के कांसाबेल इलाके में लगने वाले पहले स्टील प्लांट चर्चा का विषय बना हुआ इस प्लांट का गांव वाले विरोध कर रहे है तो कई लोग समर्थन में भी है वही कांसाबेल में इस प्लांट के समर्थन में बिल्डिंगों पर घरों में बेनर पोस्टर लगे नजर आ रहे है इसके   जरिये स्टील प्लांट का समर्थन किया है ओ चाहते है कि छेत्र के बेरोजगार लोगो को रोजगार मिले छेत्र में अच्छी सड़क हो अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं का इंतजाम हो यहा के लोगो को बाहरी उद्योगों में काम करने पलायन करना न पड़े आपको बता दे इस प्रस्तावित स्टील प्लांट में कांसाबेल की सहमति बहुत अहमियत रखती है कांसाबेल से टाँगर गांव जुड़ा हुआ है लोगों का आना जाना सहित कई तरह की व्यपारिक गतिविधियों में टाँगर गांव कांसाबेल का लगाव बना हुआ है कल स्थल मुयायना एवं हालात के निरीक्षण के लिए जिला के कलेक्टर महादेव कावरे एसपी विजय अग्रवाल एसडीओपी मनीष कुमार अपने दल बल के साथ टांगर गांव पहुंचे और ग्रामीणों से मिले ग्रामीणों ने उनके सामने भी विरोध प्रदर्शन किया उन्हें कलेक्टर के द्वारा समझाया गया कि जनसुनवाई में आप लोगों की जन भावनाओं को रखने का पूरा हक दिया जाएगा आप लोग जनसुनवाई में अपनी बात रख सकते हैं

कलेक्टर महादेव कावरे ने बताया कि ग्रामीण किन्हीं के बहकावे में हैं ।हमलोग उन्हें यह समझाने गए थे कि 4 अगस्त को उनकी बात रखने के लिए ही जनसुनवाई रखा गया है जिन्हें भी अपनी बात रखनी है वो विधिवत मंच पर अपनी बात रख सकते है उन्हें उनकी बात रखने का पूरा मौका दिया जाएगा ।ग्रामीणों को समझाया गया है और भी उन्हें बताने समझाने की कोशिश की जा रही है ।

रिपोर्टर -इबनुल खान
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.