कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष व उनके डॉ पुत्र के खिलाफ एससी एसटी एक्ट सहित कई धाराओं मे एफआईआर दर्ज

छत्तीसगढ़ : बड़ी खबर जिले के पत्थलगांव से आ रही है।कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल उनके बेटे डॉ विकास गर्ग और नीरज गर्ग के विरुद्ध पत्थलगांव थाने ने एससी /एसटी एक्ट सहित मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर किया है।खाश बात यह कि मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि बीते 31 मई को कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक रामपुकार सिंह के नाती सूरज सिंह और पत्थलगांव सिविल अस्पताल में पदस्थ कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल के बेटे डॉ विकास गर्ग के बीच झूमाझटकी और मारपीट की घटना हुई थी । प्रार्थी सूरज सिंह दारा थाने में की गई लिखित शिकायत के मुताबिक घटना के दिन रात तकरीबन साढ़े 9 बजे वह अपनी एक महिला रिश्तेदार का ईलाज कराने सिविल अस्पताल आये थे ।वहाँ जब वह डॉ विकास गर्ग के पास पहुंचे और उन्होंने महिला का ईलाज करने को कहा तो डॉ विकास प्रार्थी के उपर भड़क गए और उसे जातिगत गालियां देते हुए अपने पिता पवन अग्रवाल और नीरज को भी बुला लिया और तीनों ने मिलकर उसके साथ जमकर मार पीट की ।प्रार्थी के द्वारा इस घटना की की गई लिखित शिकायत के बाद आज पत्थल गाँव पुलिस ने कांग्रेस नेता पवन अग्रवाल और उनके दोनों बेटों के विरुद्ध धारा 294,506,323 34 एवं 3(1)10 एस सी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

रिपोर्टर-इबनुल खान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.