जुआ एक्ट के तहत तारबहार पुलिस ने की वैधानिक कार्यवाही

बिलासपुर :    मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तारबहार पुलिस ने व्यापार विहार में रेड कर आरोपी के कब्जे से सट्टा पट्टी, पेन एवं 2100 रूपये नगदी जब्त कर आरोपी के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

             इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये तारबहार थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश सिंह राठौर ने  बताया कि उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती पारूल माथुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शहर राजेंद्र जायसवाल के द्वारा जुआ , सट्टा , अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाते हुये कार्यवाही करने के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती मंजूलता बाज के मार्गदर्शन में थाना तारबाहर निरीक्षक देवेश सिंह राठौर के नेतृत्व में मुखबिर लगाया गया था। मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति रूपये पैसों का दांव लगाकर एटीएम चौक व्यापार विहार बिलासपुर के पास पान ठेला में सट्टा - पट्टी लिखकर जुआ खिला रहा है। मुखबिर की सूचना के आधार पर सउनि अल्फोन्स टोप्पो , हमराह स्टाफ आरक्षक पवन बंजारे एवं गवाहों के साथ जाकर रेड किया गया। वहां आरोपी राहूल नायक पिता सोमिएल नायक उम्र 24 वर्ष निवासी खुदीराम बोस चौक बिलासपुर के कब्जे से एक सट्टा - पट्टी जिसमें अंको में कुल 5400 रूपये लिखा तथा सट्टा - पट्टी की नगदी रकम 2100 रूपये व एक डॉट पेन को गवाहों के समक्ष जप्त कर पुलिस द्वारा कब्जा किया गया। तारबहार थाना में अपराध क्रमांक 217/2022  - 4 (क) जुआ एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश सिंह राठौर के नेतृत्व में किया गया , जिसमें सउनि अल्फोंस टोप्पो , आरक्षक पवन बंजारे , सज्जू अली का विशेष योगदान रहा।

रिपोर्टर :  भुपेन्द्र यादव 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.