अवैध शराब बिक्री का आरोपी जेल दाखिल

जांजगीर चांपा :   अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वालों पर लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुये नवागढ़ पुलिस ने आरोपी के कब्जे से देशी मदिरा 06 लीटर 300 एम०एल० शराब जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उन्हें न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। 

             इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये नवागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पांडेय ने  बताया कि गत 11 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि रोहित यादव निवासी ग्राम महंत बुधवारी बाजार चौक में अवैध शराब कर रहा है। जिस पर नवागढ़ पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया। जहॉ आरोपी द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करना पाये जाने पर आरोपी के कब्जे से देशी मदिरा 06 लीटर 300 एमएल बरामद किया गया। जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 307/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया। आरोपी रोहित यादव निवासी महंत (उम्र 46 वर्ष) द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करना पाये जाने पर आरोपी को न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय / प्रधान आरक्षक भीम श्रीवास , आरक्षक शिवभोला कश्यप , अर्जुन यादव़ एवं दिलीप कश्यप का योगदान सराहनीय रहा।

रिपोर्टर :  भुपेन्द्र यादव 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.