नेता प्रतिपक्ष ने की खराब सड़कों को नवीनीकरण करने की मांग

जांजगीर चाम्पा :    क्षेत्रीय विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने जांजगीर नगर , चाम्पा नगर व नवागढ़ क्षेत्र एवं पूरे जांजगीर-चाम्पा जिले में सड़कों की बद से बदत्तर स्थिति तथा जीर्ण-शीर्ण सड़कों को अतिशीघ्र सुधारने एवं नवीनीकरण किये जाने हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर शीघ्र नवीनीकरण किये जाने की मांग की। उन्होंने अपने पत्र में चेतावनी भरे शब्दों में कहा है कि शीघ्र ही सड़कों का नवीनीकरण नहीं किया जाता है तो वे जनता के साथ सड़क पर उतरने के लिये बाध्य होंगे , जिसकी पूरी जिम्मेवारी शासन व प्रशासन की होगी। नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने कहा कि पूरे जांजगीर नगर , चाम्पा नगर , नवागढ़ क्षेत्र व पूरे जांजगीर-चाम्पा जिले में सड़कों की स्थिति अत्यंत खराब है। इन जीर्ण-शीर्ण सड़कों के कारण प्रतिदिन गंभीर व जानलेवा दुर्घटनायें घटित हो रही है , आम लोगों का सड़क पर चलना दूभर हो गया है। पूरे क्षेत्र व अंचल की जनता जीर्ण-शीर्ण सड़कों को लेकर हैरान व परेशान है। अतः जनभावनाओं का सम्मान करते हुये खराब व जीर्ण-शीर्ण सड़कों की स्थिति को शीघ्र सुधारा जाये व नवीनीकरण किया जाये। इस विषय को लेकर अनेकों बार शासन के मंत्री व उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा गया है।

रिपोर्टर : भुपेन्द्र यादव

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.