हमारे राष्ट्र का भविष्य बच्चों के कंधों - मोहन शर्मा

जांजगीर चांपा :      बच्चे देश के भविष्य हैं। इनकी सुरक्षा व शिक्षा शिक्षक -शिक्षिकाओं व अभिभावकों का कर्त्तव्य है। हमारे महान राष्ट्र का भविष्य हमारे बच्चों के कंधों पर टिका है। उनकी असीम ऊर्जा , जिज्ञासा और ज्ञान की भूख भारत को एक वैश्विक शक्ति बनने की ओर ले जायेगी। वर्षों से बाल दिवस का उत्सव बच्चों के अधिकारों के बारे में जागरूकता फैलाने का प्रतीक बन गया है।

                 उक्त बातें मुख्य अतिथि मोहन शर्मा ने तक्षशिला इंटरनैशनल स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कही। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुये कहा कि पंडित नेहरू बच्चों से प्यार करते थे , इनके जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। बच्चे भारत के भविष्य हैं। इस खास दिवस पर बच्चे मन लगाकर पढाई करने और बेहतर भारत बनाने का संकल्प लें। कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले मुख्य अतिथि , स्कूल के प्राचार्य , शिक्षकों और विद्यार्थियों ने पंडित नेहरू के छायाचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन को बड़े हर्षोल्लास के साथ बाल दिवस के रूप में मनाया गया। यहां आयोजित कार्यक्रम में जहां प्री प्रायमरी के नन्हे बच्चों के फैंसी ड्रेस कार्यक्रम ने उपास्थित अतिथियों का मन मोह लिया , वहीं प्रायमरी एवं मिडिल स्कूल के बच्चों के लिये खेल समारोह का आयोजन किया गया। फैंसी ड्रेस में बच्चों ने ना केवल मनोरंजन ही कराया अपितु समाज को संदेश भी दिया। रक्तदान महादान , पानी का महत्व , जीवन में किताबों का महत्व , सुरक्षा एवं यातायात , कचरे का निस्तारीकरण जैसे संदेश लोगों तक पहुंचाया। साथ ही कोई डॉक्टर तो कोई भारत माता , कोई मुरलीधर कृष्ण तो कोई डॉ आंबेडकर तो कोई फ़ौजी बनकर तालियां बटोरी। वहीं प्रायमरी के बच्चों के खेल आयोजन में बच्चों को उनकी कक्षाओं के अनुसार समूहों में बांटा गया। जिसमें फुटबॉल , बास्केटबॉल , डॉजबॉल , वॉलीबॉल , क्रिकेट जैसे लोकप्रिय खेलों का आयोजन किया। मिडिल स्कूल के बच्चों के क्रिकेट मैच में चार हाउस भक्ति , शांति , शक्ति और युक्ति हाउस के द्वारा सेमीफाइनल मैच खेला गया और इनमे से भक्ति और युक्ति हाउस ने फाइनल में प्रवेश किया। अति रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमों के बीच टाई हुआ और विजेता का फैसला  सुपर ओवर से हुआ। अंत में मुख्य अतिथि मोहन शर्मा ने तक्षशिला परिवार के आयोजन की भूरि भूरि प्रशंसा की और सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं समापन में तक्षशिला इंटरनैशनल स्कूल के प्राचार्य डॉ० वी०जे०नागेश ने उपास्थित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुये बताया कि तक्षशिला इंटरनैशनल स्कूल का एकमात्र उद्देश्य प्रत्येक बच्चे का सर्वांगीण विकास है। अंत में सभी बच्चों को उपहार और मिष्ठान्न वितरित किया गया।

रिपोर्टर : भुपेन्द्र यादव 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.