शबरी इलेवन ने राजस्व इलेवन को हरा का जीता 51 हजार का इनाम मिला चैंपियन होने का गौरव

जांजगीर चाम्पा - शिवरीनारायण नगर के महानदी तट पर स्थित मेला ग्राउंड में जनकपुर स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब के तत्वाधान मे प्रथम वर्ष आयोजित  राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन शानदार तरीके से हुआ है जिसमें शबरी इलेवन की टीम ने राजस्व इलेवन की टीम को हराकर प्रथम स्थान हासिल कर ₹51 हजार की नगद राशि जीत ली है  प्रथम इनाम को नगर के प्रतिष्ठित बिल्डर अंकित मिश्रा के द्वारा विजेता टीम  को प्रदान किया गया और रनर अप राजस्व इलेवन की टीम को  25 हजार की राशि  आई डी एफ सी बैंक के मैनेजर अमन गुप्ता के द्वारा प्रदान किया गया  और समापन में अतिथि के रूप में आए कैबिनेट मंत्री रामकुमार पटेल, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अंजनी मनोज तिवारी, सागर केशरवानी,राईस किंग खूंटे, सरोज सारथी ,पार्षद बबलू सोनी, पिंटू भट्ट,सागर के वा,विवेक शर्मा मिंकु,पंकज के.वा. सहित अनेक अतिथियों द्वारा सभी खिलाड़ियों की स्मृति चिन्ह देकर समान्नित किया और उनके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की  टूर्नामेंट लगभग एक महीने तक चला जिसमे छत्तीसगढ़ के अनेक जिलों के  क्रिकेट टीम ने भाग लिया था  आयोजक पिंटू  सारथी ,राजेश कश्यप,उग्रेश्वर गोपाल केवट,  प्रतीक शुक्ला,विमल सारथी,गौरव के वा.चिराग के .वा.मुकेश मानिकपुरी, हरदेव चौहान मुकेश केवट, छोटा महराज  सहित अनेक लोग उपस्थित थे बेस्ट कमेंटेटर एंकर प्रतीक शुक्ला,उग्रेश्वर गोपाल केवट,मुकेश केवट,बेस्ट अंपायर छोटा महराज,चिराग केशरवानी, अमन कुंभकार ,बेस्ट स्कोरर लेखराम केवट ,मुकेश मानिकपुरी चुने गएमैन ऑफ द सीरीज प्रवीण साहू चुने गए ।एवं जिन्हे 5000 रुपए एवं कप युवराज संजय यादव द्वारा प्रदान किया गया,और मंच संचालन एवं आभार प्रकट प्रतीक शुक्ला एवं उग्रेश्वर गोपाल केवट ने की!

रिपोर्ट - भुपेन्द्र यादव 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.