सात साल से फरार मोटर सायकल चोर जेल दाखिल

छत्तीसगढ़ :   मोटर सायकल चोरी के मुख्य आरोपी को आखिरकार हसौद पुलिस ने सात साल में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये हसौद थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नवीन पटेल ने बताया प्रार्थी सोनू साहू निवासी दर्राभांठा एवं प्रार्थी भोजलाल यादव निवासी पुरेना के द्वारा अमलीडीह एवं कैथा से मोटर सायकल चोरी होने की रिपोर्ट पर पृथक पृथक थाना हसौद में अपराध क्रमांक 83/2015. एवं अपराध क्रमांक 17/2016 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना के मोटर सायकल खरीददार सम्मेलाल सिदार पिता अन्टाराम सिदार उम्र 24 साल निवासी भड़ोरा के कब्जे से प्लेटिना मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 यू ए. 9978 एवं जितेन्द्र कुमार बरेठ पिता किशन लाल बरेत उम्र 30 साल निवासी अड़भार के कब्जे से मोटर सायकल सीडी डिलक्स क्रमांक सीजी 11बीबी 4301 को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया था। वहीं प्रकरण के मुख्य आरोपी संदीप दास महंत पिता गुहादास महंत निवासी अडझभार घटना समय से फरार था जिसका पता तलाश किया जा रहा था। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक महोदय एम०आर० आहिरे , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती गायत्री सिंह एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी महोदय चन्द्रपुर / डभरा बी. एस. खुटिया द्वारा प्रकरण के फरार आरोपी को गिरफ्तार करने निर्देश प्राप्त होने पर उनके मार्गदर्शन में आरोपी संदीप दास महंत को हिरासत में लेकर मोटर सायकल चोरी करने के संबंध में पुछताछ करने से मोटर सायकल को चोरी कर बेचना स्वीकार करने पर आज गिरफ्तार माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। उक्त मामले की कार्यवाही में उपनिरीक्षक नवीन पटेल , आरक्षक घनश्याम पाण्डेय , मिरीश साहू , मनोज कोशले , दिगम्बर साहू का विशेष योगदान रहा।

रिपोर्टर :  भुपेन्द्र यादव

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.