चौपारण वन विभाग रेंजर ने पकड़ा हाइवा, होगा वनवाद

चौपारण-बरही सीमा के बराकर नदी से झारखंड-बिहार बॉडर, चोरदाहा तक जीटी रोड सड़क निर्माण कंपनी द्वारा जीटी रोड के किनारे कीमती पेड़ो का अवैध कटाई ओर ढुलाई का मामला प्रकाश में आया। स्थानीय रेंजर कमलेश सिंह ने शुक्रवार सड़क निर्माण कंपनी राज केसरी के पांडेयबारा द्वारा जीटी रोड महुदी मोड़ से कीमती लकड़ी काटकर बिना आदेश का कंपनी का हाइवा ट्रक संख्या बीआर02जीबी/4333 से ले जाने के क्रम रेंजर कमलेश ने पकड़ा। हाइवा को वन विभाग कार्यालय में खड़ा कर वनवाद की तैयारी की जा रही है। रेंजर ने बताया कि हाइवा में लदे कीमती लकड़ी का ट्रांजिट परमिट (टीपी) नही दिखाया। बिना आदेश का लकड़ी काटकर कंपनी बाजार में भी बेच सकता है। जानकारों ने बताया कि दो वर्ष पहले भी पांडेयबारा में कंपनी के अधिकारी आरामिल लगाकर जीटी रोड में कटे कीमती पेड़ो की चिराई करा रहा था। उस समय भी पांडेयबारा प्लांट में लकड़ी बटवारे को लेकर काफी विवाद भी हुई थी। बताया गया कि जीटी रोड निर्माण कंपनी द्वारा सरकारी संपत्ति का भी गबन कर रहे है। बताया जा रहा कि सड़क निर्माण कंपनी जीटी रोड से दो सौ से अधिक कीमती पेड़ो की कटाई कर लाखो रुपये की राजस्व क्षति पहुंचा चुका है। इस संबंध में जब मोबाइल से कंपनी केअधिकारियों से बात करने का प्रयास किया, लेकिन बात नही हुई।

रिपोर्ट -मुकेश सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.