चिरमिरी में खुलेगी सरकारी सिटी पैथोलॉजी-डायग्नोस्टिक सेंटर, युवा कांग्रेस नेता ने जताया आभार

कांग्रेस के युवा नेता राहुल भाई पटेल ने प्रदेश की भूपेश बघेल जी की सरकार का चिरमिरी में सरकारी सिटी पैथोलॉजी-डायग्नोस्टिक सेंटर खोलने के लिए आभार जताया है।

चिरमिरी : राहुल पटेल ने बताया चिरमिरी के इस सेंटर में ब्लड-यूरिन के अलावा मलेरिया,टाइफाइड, टीबी,एक्सरे,सोनोग्राफी, सिटी स्कैन,एमआरआई को मिलाकर 425 जाँच एक साथ करवाई जा सकेगी जाँच रिपोर्ट 12 घंटे के भीतर संबंधित व्यक्ति के मोबाइल में भेज दी जाएगी इससे चिरमिरी वासियों को बेहतर इलाज की सुविधा प्राप्त हो सकेगी। जिससे प्राइवेट लैब में जो फीस ली जाती है उसका 50% रकम आम लोगों को सेंटरों में जाँच के लिए देना होगा। धन्यवाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी,स्वास्थ्य मंत्री T. S. सिंह देव, विधायक विनय जायसवाल, महापौर कंचन जायसवाल के प्रति भी आभार जताया है।

रिपोर्टर- मुस्ताक कुरैशी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.