निःशक्त को शसक्त बनाने समाजसेवी राहुल भाई पटेल का सराहनीय प्रयास रिपोर्टर- मुस्ताक कुरैशी

चिरमिरी- साथी हाथ बढ़ाना टीम के समाजसेवी राहुल भाई पटेल समाज कल्याण विभाग बैकुंठपुर में जाकर निशक्तजन(दिव्यांग) विवाह प्रोत्साहन योजना जिसके अंतर्गत 40% या उससे अधिक के पुरुष या महिला निशक्तजन(दिव्यांग) के विवाह उपरांत 21000₹ की प्रोत्साहन राशि शासन द्वारा प्रदान की जाती है उस संबंध में कार्यालय में मुलाकात कर एक जरूरतमंद निशक्तजन(दिव्यांग) के लिए प्रोत्साहन योजना के लिए विज्यारानी कृष्णा मूर्ति,विक्रम सिंह चौहान,संजू रगड़ा के साथ जाकर मुलाकात किये।

राहुल भाई पटेल ने बताया साथी हाथ बढ़ाना समूह द्वारा चिरमिरी के जरूरतमंद दिव्यांगों(40% के ऊपर) के लिए मुलाकात कर निशक्तजन कृतिम अंग/उपरोक्त योजना के संबंध में निशुल्क ट्राईसाईकल,बैसाखी,श्रवण यंत्र,ब्रेल स्लेट,कीट व्हीलचेयर,टेप रिकॉर्डर,कैलिपर्स,श्वेत छड़ी एवं कृतिम अंग प्रदान किये जाते हैं उस संबंध में आवेदन पत्रों को संग्रह कर चिरमिरी के जरूरतमंदों तक पहुंचाकर समाज कल्याण विभाग बैकुंठपुर में जाकर सुविधाएं दिलवाने प्रयास करेंगे।

राहुल भाई पटेल ने आग्रह किया आपके आस पास 6 वर्ष से 14 वर्ष के बीच के निशक्त,बौद्धिक मंदता वाले बालकों के लिए बैकुंठपुर में आवासीय विद्यालय है ऐसे बच्चों के प्रवेश के लिए हमें जानकारी उपलब्ध करवाएं।हम सिर्फ माध्यम है जरूरतमंदों तक सेवाएं पहुँचाएँगे।

आज राहुल भाई पटेल ने अपने कार्यालय में साथी हाथ बढ़ाना टीम के जितेंद्र साव,सदाशिव बारीक,अजय सिंह चौहान,आकाश वधावन के साथ विज्यारानी कृष्णा मूर्ति को सामाजिक कार्यों के लिए वेबुलीज़र देकर सम्मानीत किये।

 

रिपोर्टर- मुस्ताक कुरैशी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.